EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रजनीकांत संग कुली में काम करने पर आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने बिना स्क्रिप्ट सुने…


Coolie: सुपरस्टार रजनीकांत और निर्देशक लोकेश कनगराज की मोस्ट अवेटेड फिल्म “कुली” की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक्शन ड्रामा 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. शानदार कलाकारों और आमिर खान की स्पेशल कैमियो के साथ मूवी ने जबरदस्त चर्चा बटोरी है. हाल ही में एक प्री-रिलीज कार्यक्रम में, “सितारे जमीन पर” स्टार ने फिल्म को लेकर बात की.

आमिर खान ने क्यों कुली फिल्म के लिए कहा हां

आमिर खान ने खुलासा किया कि “कुली” उनके करियर की पहली ऐसी फिल्म है, जिसकी स्किप्ट सुने बिना, उन्होंने मूवी को साइन किया. आमिर ने बताया, “लोकेश मुझसे मिलने आए. मुझे नहीं पता था कि वह मुझसे क्यों मिलने आ रहे हैं. बाद में पता चला कि यह कुली के लिए है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि तुम इस फिल्म में एक भूमिका निभाओ. जैसे ही उन्होंने मुझे पता चला कि कुली और रजनी सर की फिल्म है, मैंने बिना स्क्रिप्ट सुने, बिना कुछ सुने किसी फिल्म के लिए हां कर दी.”

रजनीकांत संग काम करने पर क्या बोले आमिर खान

आमिर ने सुपरस्टार रजनीकांत संग काम करने पर बात करते हुए कहा, “रजनीकांत हम सभी के लिए एक प्रेरणा हैं और उनके बहुत बड़े फैन हैं.” जब उनसे पूछा गया कि रजनीकांत का कौन सा गुण वह अपने अंदर पाना चाहेंगे, तो आमिर ने स्वीकार किया कि यह चुनाव बिल्कुल भी आसान नहीं था. उन्होंने कहा, “ओह, यह बहुत मुश्किल काम है, क्योंकि रजनी सर में इतने सारे गुण हैं कि उनमें से किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल है.”

कुली के बारे में

कुली में जबरदस्त एक्शन, लोकेश कनगराज की खास कहानी और रजनीकांत की बेजोड़ स्क्रीन प्रेजेंस के साथ, आमिर खान का दिल को छू लेने वाला कैमियो एक्साइटमेंट को और बढ़ा देता है. यह फ़िल्म स्वतंत्रता दिवस के वीकेंड में एक भव्य रिलीज के लिए तैयार है. बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की वॉर 2 से होगी. दोनों 14 अगस्त को दस्तक देगी.

यह भी पढ़ें- Kanguva: बॉबी देओल ने कंगुवा के फ्लॉप होने पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- शूटिंग के दौरान बस…