EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बॉबी देओल ने कंगुवा के फ्लॉप होने पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- शूटिंग के दौरान बस…


Kanguva: बॉबी देओल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर की हाल ही में आई एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. मूवी में उनके किरदार अबरार को काफी ज्यादा पसंद किया गया था. फिर वेब सीरीज आश्रम में भी उनके रोल को खूब सराहना मिली. हालांकि तमिल डेब्यू फिल्म कंगुवा, जिसमें सूर्या भी उनके साथ थे, बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. एक्टर ने अब इसके फ्लॉप होने पर सालों बाद चुप्पी तोड़ी है.

क्यों बॉबी देओल ने साइन की थी कंगुवा

बॉबी देओल ने फरीदून शहरयार के साथ बातचीत में कंगुवा को साइन करने और इसके फ्लॉप होने पर बात की. उन्होंने कहा, “मैंने कंगुवा इसलिए की, क्योंकि मैं हमेशा से सूर्या के साथ एक फिल्म का हिस्सा बनना चाहता था, क्योंकि वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं.” गौरतलब है कि एक्टर ने मूवी में खतरनाक उधिरन का किरदार निभाया था.

कंगुवा के फ्लॉप होने पर क्या बोले बॉबी देओल

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के असफल होने के बारे में बात करते हुए, बॉबी देओल ने कहा, “जब स्क्रिप्ट काम नहीं करती, तो आप क्या कर सकते हैं? कभी-कभी मैं फिल्म की शूटिंग के दौरान बस खुश रहना चाहता हूं. मैं वहां रहना चाहता हूं, क्योंकि एक अभिनेता के रूप में, मैं निखर सकता हूं.”

बॉबी देओल की हिट फिल्म डाकू महाराज

कंगुवा बॉक्स ऑफिस पर जरूर फ्लॉप हुई, लेकिन इस साल की शुरुआत में बॉबी डाकू महाराज में दिखाई दिए थे, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसपर एक्टर ने कहा, “मैं डाकू महाराज का हिस्सा था, जो जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह एक बड़ी हिट थी, और बाला सर के साथ काम करना बहुत अच्छा था. वह सचमुच जनता के स्टार हैं.”

यह भी पढ़ें- Anupama: राही-पाखी से सरिता की बेइज्जती का बदला लेगी अनुपमा, प्रार्थना-अंश शादी से पहले हो जाएंगे किडनैप, ग्रैंड फिनाले में नहीं पहुंचेगी अनु