राही-पाखी से सरिता की बेइज्जती का बदला लेगी अनुपमा, प्रार्थना-अंश शादी से पहले हो जाएंगे किडनैप, ग्रैंड फिनाले में नहीं पहुंचेगी अनु
Anupama: स्टार प्लस के शो अनुपमा में दिखाया जा रहा है कि अंश और प्रार्थना की शादी की तैयारी चल रही है. दूसरी तरफ डांस प्रतियोगिता में जीतने के लिए खूब मेहनत कर रही है. ग्रैंड फिनाले में अनु की टीम और राही के बीच मुकाबला होने वाला है. इस बीच शादी के माहौल में तोशू, पाखी और राही, सरिता पर हीरों का हार चोरी करने का आरोप लगाते हैं. हालांकि सरिता अपनी बेगुनाही साबित करती है और उसके बाद प्रीत चॉल की महिलाओं को अनु का घर छोड़ने के लिए कहती है.
पाखी को थप्पड़ मारेगी अनुपमा
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी, अनु से बहस करेगी कि वह चॉल की औरतों को अपने घर में बर्दाशत नहीं कर सकती. अनु ये सुनकर पाखी को एक थप्पड़ मारती है. वह पाखी को सरिता के पैर छूकर उससे माफी मांगने के लिए कहती है. वह पाखी को खींचकर सरिता के सामने लेकर आती है. हालांकि पाखी उसे सॉरी बोलती है, लेकिन वह दिल से ये नहीं कहती. अनु, राही का हाथ पकड़कर उसे भी सरिता के पास लेकर आती है. वह उससे माफी मांगने के लिए कहती है. सरिता, अनु को शांत कराने की कोशिश करती है. राही अपनी मां से कहती है कि वह सरिता से माफी नहीं मांगेगी.
शादी से पहले अंश और प्रार्थना हो जाएंगे लापता
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शादी से पहले अंश और प्रार्थना लापता हो जाएंगे. गौतम दोनों को किडनैप कर लेगा क्योंकि वह नहीं चाहता कि ये शादी किसी भी कीमत पर हो. गौतम, प्रार्थना से जबरदस्ती शादी करने की कोशिश करेगा. अनु दोनों को घर में ना पाकर काफी परेशान हो जाएगी. वह इसकी वजह से अपने डांस का ग्रैंड फिनाले मिस कर देगी. वह पहले अंश और प्रार्थना को खोजने जाएगी.
यह भी पढ़ें- War 2: शाहरुख या सलमान खान नहीं, ये विलेन वॉर 2 में आएगा धांसू अंदाज में नजर, ऋतिक रोशन को देगा कड़ी टक्कर