Theatres Releases This Week: अगस्त का यह हफ्ता काफी खास होने वाला है, क्योंकि वीकेंड पर स्वतंत्रता दिवस है. ऐसे में थियेटर्स में इस बार कई धमाकेदार फिल्में रिलीज होने वाली है. जिसमें जबरदस्त एक्शन के साथ थ्रिलर और सस्पेंस भी देखने को मिलेगा. दर्शक दर्शक भावनाओं, हंसी और दिल थाम देने वाले एक्शन के एक रोलर-कोस्टर राइड की उम्मीद कर सकते हैं.
कुली (14 अगस्त)
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर कुली 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. इसमें धांसू एक्शन के साथ दमदार कहानी है. सेंसर बोर्ड ने इसे एडल्ट-सर्टिफाइड (A) दिया है. एक्शन ड्रामा को देखने के लिए दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इसलिए तो एडवांस बुकिंग में धड़ाधड़ टिकट बिक रहे हैं.
वॉर 2 (14 अगस्त)
वाईआरएफ की जासूसी दुनिया की अगली किस्त, वॉर 2, 14 अगस्त को ही रिलीज होगी. प्रीमियम आईमैक्स और 4DX और तमिल, तेलुगु और हिंदी में डब किए गए वर्जनों के साथ, इस फिल्म को भारत की सबसे महंगी जासूसी थ्रिलर के रूप में बताया जा रहा है. इसमें ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी जैसे स्टार्स हैं. अगर आपको ढेर सारे एक्शन पसंद है, तो वॉर 2 परफेक्ट बिंज है.
उदयपुर फाइल्स और अंदाज 2 को भी थियेटर्स में कर सकते हैं एंजॉय
इन दोनों मूवीज के अलावा थियेटर्स में कन्हैया लाल की दिनदहाड़े हुई हत्या पर आधारित उदयपुर फाइल्स को भी एंजॉय किया जा सकता है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिव्यू मिला था. लव ट्रायंगल अंदाज 2 को भी थियेटर में देखा जा सकता है. यह 2003 की ब्लॉकबस्टर फिल्म अंदाज का सीक्वल है.
इन तीन मूवीज को भी कर सकते हैं एंजॉय
इसके अलावा थियेटर्स में अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा भी फुल स्वींग में चल रही है. इसे भी देखा जा सकता है. फिर अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 भी परफेक्ट बिंज है. कॉमेडी देखने वाले दर्शकों को यह जरूर पसंद आएगी. तृप्ति डिमरी की धड़क 2 को भी देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Gadar 2 के डायरेक्टर ने सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म के 2 साल पूरे होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- गदर हर तरफ गदर…