EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

डायरेक्टर अनिल शर्मा ने फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- शराब जितनी पुरानी…


Gadar 2: सनी देओल और अमीष पटेल की गदर 2 को दो साल पूरे हो गए हैं. 11 अगस्त 2023 में रिलीज हुई मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. एक्शन ड्रामा ने धुआंधार कमाई करते हुए 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. अब निर्देशक ने दूसरी सालगिरह पर इस फिल्म को “पुरानी शराब” कहा.

अनिल शर्मा ने गदर 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता को किया याद

गदर 2 की दूसरी वर्षगांठ पर, निर्देशक अनिल शर्मा ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म की सफलता को एक बार फिर याद किया. उन्होंने जूम संग बात करते हुए कहा, “गदर एक पुरानी शराब है… यह जितनी पुरानी होती जाती है, उतनी ही महंगी होती जाती है. गदर 1 ने ऐसा ही किया था और फिर गदर 2 ने भी यही दोहराया. संयोग से, मैं अभी ठीक उसी जगह बैठा हूं, जहां मैं गदर 2 की रिलीज वाले दिन सुबह था. मुझे याद है कि उस दिन सुबह 7 बजे से फोन आने शुरू हुए थे और अगले 3 घंटे तक आते रहे.”

गदर 2 की सफलता देख अनिल शर्मा हो गए थे इमोशनल

अनिल शर्मा ने आगे कहा, “मैंने सुबह 8 बजे सनी सर से बात की. उनकी आंखों में आंसू थे, मेरी, मेरी पत्नी और उत्कर्ष की भी. हम सभी इमोशनल हो गए थे और ईश्वर का शुक्रिया अदा कर रहे थे.” गदर 2, तारा सिंह और सकीना की कहानी है.

टिकट का प्राइज अनिल शर्मा ने इस वजह से रखा था कम

अनिल शर्मा ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने टिकट की प्राइज कम रखी थी, जिससे आम आदमी यह फिल्म देख सके. इसपर डायरेक्टर ने कहा, “गदर मेरी फिल्म नहीं है. यह दर्शकों की है. हमने टिकट प्राइज कम रखी थीं. अगर ऐसा नहीं करते, तो इसका पहले दिन का कलेक्शन 100 करोड़ रुपये को पार कर जाता, चूंकि यह आम आदमी के लिए एक फिल्म थी, इसलिए हमने दर्शकों के हिसाब से प्राइज रखीं, ताकि सबसे गरीब आदमी भी इसे देख सके.”

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: गीतांजलि नहीं अपनी असली मां को डांस प्रतियोगिता का विनर बताएगी मायरा, अरमान-अभीरा आएंगे करीब

यह भी पढ़ें- Gadar 2 के डायरेक्टर ने सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म के 2 साल पूरे होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- गदर हर तरफ गदर…