Saiyaara की ब्लॉकबस्टर सफलता के बीच लारा दत्ता ने इस शख्स के लिए लिखा पोस्ट, हुई भावुक, कहा- यह रिश्ता 25 साल से भी ज्यादा पुराना है
Saiyaara: अहान पांडे की ब्लॉकबस्टर डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया. फिल्म ने अहान को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया. मोहित सूरी की मूवी ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन किया. अबतक मूवी ने 316 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर ली, जबकि दुनियाभर में मूवी ने 500 से अधिक का कलेक्शन किया है. फिल्म की तारीफ आलिया भट्ट से लेकर रणवीर सिंह तक ने की. कई बड़े स्टार्स ने दिल खोलकर अहान और अनीत पड्डा की तारीफ की. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने अहान की मां डीन पांडे के लिए भावुक पोस्ट लिखा.
लारा दत्ता ने अहान पांडे की मां के लिए लिखा पोस्ट
लारा दत्ता ने डीन पांडे संग अपनी तसवीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. इसके साथ उन्होंने एक लंबा सा पोस्ट भी लिखा, लारा लिखती हैं, ”मैं कल उसके बेटे अहान की मूवी (सैयारा) देखने गई थी. अहान को तब से जानती हूं जब वह बहुत छोटा था और उसे एक समझदार, अच्छे संस्कारों वाला और प्यारा लड़का बनते देखना मेरे लिए खुशी की बात रही है. अहान के स्टार बनने में कोई शक नहीं था, लेकिन यह बात मैं उसकी मा. के लिए कह रही हूं. डीपी सिर्फ एक दोस्त से कहीं बढ़कर हैं और यह रिश्ता 25 साल से भी ज्यादा पुराना है. जब मैं एक टीनएजर के रूप में मुंबई आई थी और यहां किसी को नहीं जानती थी, तब वो और उनका परिवार मेरे साथ था, मुझे ऐसा महसूस कराया कि मेरे पास ऐसे दोस्त हैं जो मेरा ध्यान रखेंगे.”
लारा ने लिखा-मैं बहुत खुश और गर्व महसूस कर रही हूं
लारा दत्ता ने आगे अपने पोस्ट में लिखा, “मैं बहुत खुश और गर्व महसूस कर रही हूं कि तुम्हारे बच्चों ने क्या हासिल किया है और मुझे पता है कि तुमने उनकी भलाई और सफलता के लिए कितनी मेहनत की है और कितनी दुआएं मांगी हैं.” इस पोस्ट पर प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट कर लिखा, बहुत खूबसूरत. डीन पांडे आपको बधाई. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आप दोनो की दोस्ती यूं ही बनी रहे. एक यूजर ने लिखा, सैयारा में अहान पांडे ने शानदार काम किया है. एक यूजर ने लिखा, सैयारा की सफलता के लिए बधाई.
यह भी पढ़ें- Coolie Vs War 2 Box Office: राजनीकांत की ‘कुली’ ने वॉर 2 को दी करारी टक्कर, एडवांस बुकिंग में ही कमा डाले 16 करोड़