Bhojpuri: जन्माष्टमी 2025 का उत्सव करीब आ रहा है और पूरे देश में श्रीकृष्ण भक्ति का रंग चढ़ने लगा है. इस साल 16 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी, लेकिन मंदिरों और गलियों में इसकी तैयारियां पहले से ही शुरू हो चुकी हैं. कहीं झांकियों और मंदिरों की सजावट हो रही है, तो कहीं लोग त्योहार के लिए खरीदारी में जुटे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जन्माष्टमी स्पेशल गानों की खोज तेज हो गई है, ताकि लोग त्योहार के दिन अपनी प्लेलिस्ट को खास बना सकें. इसी कड़ी में पवन सिंह और काजल राघवानी का एक पुराना लेकिन बेहद प्यारा गाना ‘राधे राधे’ फिर से चर्चा में है.
मटकी फोड़ उत्सव की तैयारी में लगे है पवन
करीब 5 साल पहले रिलीज हुआ यह गाना एक बार फिर ट्रेंडिंग लिस्ट में लौट आया है और जन्माष्टमी के मौके पर लोगों की पहली पसंद बन रहा है. इसे WWR Hamar Bhojpuriya नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था और अब फिर से तेजी से व्यूज बटोर रहा है. ‘राधे राधे’ गाना पूरी तरह कृष्ण भक्ति की भावना से भरा है. इसमें पवन सिंह, काजल राघवानी और अंजना सिंह मटकी फोड़ उत्सव की तैयारी करते नजर आते हैं. गाने में रंग-बिरंगे कपड़े, झूमते-गाते लोग और चारों तरफ भक्ति और उत्सव का माहौल इसे जन्माष्टमी के लिए परफेक्ट बनाता है.
क्यों है यह जन्माष्टमी के लिए खास?
भोजपुरी संगीत में त्योहारों का अलग ही स्थान है और ‘राधे राधे’ इस परंपरा का शानदार उदाहरण है. यह गाना हर उस शख्स की प्लेलिस्ट में होना चाहिए जो जन्माष्टमी के दिन मटकी फोड़, कीर्तन और भजन का आनंद लेना चाहता है. इसकी धुन और बोल इतने जोशीले हैं कि यह किसी भी समारोह में माहौल को जीवंत कर सकते हैं. हालांकि यह गाना नया नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया की ताकत ने इसे फिर से लोगों के बीच पहुंचा दिया है. त्योहार के मौसम में जब लोग स्पेशल गाने खोजते हैं, तो ‘राधे राधे’ एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आता है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: टूटे-बिखरे रिश्तों को जोड़ेगी ‘रेशम की डोर’, जय यादव-रिंकू घोष की जोड़ी ने जीता दर्शकों का दिल
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: राधा-कृष्ण के प्रेम में रंगा पवन सिंह का ‘कान्हा तू किसका दीवाना’ भजन, आपने देखा क्या?