Kingdom Box Office Collection Day 10: साउथ के पॉपुलर एक्टर विजय देवरकोंडा की नई फिल्म ‘किंगडम’, इस साल की सबसे बड़ी रिलीज मानी जा रही थी. 31 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में उतरी यह फिल्म शुरुआत में धमाकेदार कमाई करती नजर आई. पहले दिन ही फिल्म ने विजय के करियर का सबसे बड़ा ओपनिंग रिकॉर्ड बनाया. लंबे वीकेंड का फायदा भी फिल्म को मिला और शुरुआती तीन-चार दिनों में दर्शकों की अच्छी भीड़ थिएटर्स में दिखी. लेकिन जैसे ही वीकडेज शुरू हुए, टिकट खिड़कियों पर भीड़ कम होने लगी और कलेक्शन का ग्राफ नीचे आ गया.
10 दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा
रिलीज के पहले हफ्ते में ‘किंगडम’ ने लगभग ₹47 करोड़ नेट कमाए. इसके बाद दूसरे शनिवार यानी 10वें दिन फिल्म की कमाई करीब ₹1.5 करोड़ नेट रही. इस तरह 10 दिनों का कुल कलेक्शन ₹50 करोड़ नेट पार कर चुका है. हालांकि, यह अभी भी फिल्म के पूरे बजट के मुकाबले कम है. आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने अब तक अपने बजट का करीब 85% ही कमाया है. ‘किंगडम’ को सेफ जोन में आने के लिए करीब ₹56 करोड़ नेट का कलेक्शन करना होगा, ताकि मेकर्स को मुनाफा मिल सके. फिल्म का कुल बजट करीब ₹130 करोड़ है. हालांकि मेकर्स मेकर्स के चेहरे पर टेंशन नहीं है.
डिजिटल राइट्स ने बचाई आधी लागत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने ‘किंगडम’ के ओटीटी राइट्स ₹53 करोड़ में खरीद लिए हैं. इस सौदे से प्रोड्यूसर्स ने फिल्म की लागत का आधा हिस्सा रिलीज से पहले ही वसूल कर लिया था. बाकी उम्मीद थिएट्रिकल बिजनेस से थी, लेकिन आने वाले दिनों में ‘कूली’ और ‘वॉर 2’ जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीज से ‘किंगडम’ की कमाई पर और असर पड़ सकता है. हालांकि, थिएटर्स में उम्मीद से कम प्रदर्शन के बावजूद ‘किंगडम’ को फ्लॉप नहीं कहा जा सकता. पोस्ट-थिएट्रिकल कमाई को देखते हुए, इसे एक एबव एवरेज फिल्म माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha BO Collection Day 16: रक्षा बंधन पर ‘महावतार नरसिम्हा’ का बॉक्स ऑफिस धमाका, करोड़ों की बरसात कर बनी 2025 की सुपरहिट फिल्म
ये भी पढ़ें: Pooja Hegde: ये क्या? इतनी खूबसूरत हीरोइन को सिर्फ चाय और पारले जी?