EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रक्षा बंधन पर ‘महावतार नरसिम्हा’ का बॉक्स ऑफिस धमाका, करोड़ों की बरसात कर बनी 2025 की सुपरहिट फिल्म


Mahavatar Narsimha BO Collection Day 16: एनिमेटेड फिल्मों की दुनिया में इस समय ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर झंडा गाड़ दिया है. डायरेक्टर अश्विन कुमार की इस फिल्म ने रिलीज के बाद से ही दर्शकों का दिल जीत लिया है और अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई कर चुकी है. 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘महावतार नरसिम्हा’ के हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई हुई है. लोग इसके विजुअल्स, कहानी और धार्मिक भावनाओं से जुड़े विषय को खूब पसंद कर रहे हैं. कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए मात्र 15 करोड़ की इस फिल्म ने 100 करोड़ से भी ज्यादा कमाई कर ली है.

9 अगस्त को हुई जबरदस्त कमाई

9 अगस्त यानी रक्षा बंधन के मौके पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. त्योहार के दिन फैमिली ऑडियंस की भीड़ थिएटर्स में उमड़ पड़ी और फिल्म ने 16वें दिन लगभग 19.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इसी के साथ इसका कुल कलेक्शन 145.15 करोड़ रुपये पहुंच गया है. यह आंकड़ा इसे 2025 की बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर रहा है. कमाई के मामले में ‘महावतार नरसिम्हा’ ने कई हाई बजट फिल्मों जैसे ‘सैयारा’, ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ को पीछे छोड़ दिया है. यह फिल्म अब साल 2025 की छठी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है.

यह फिल्म सिर्फ इन पांच बड़ी फिल्मों से पीछे है:

  1. छावा – 601.57 करोड़ रुपये
  2. सैयारा – 315.84 करोड़ रुपये
  3. हाउसफुल 5 – 183.38 करोड़ रुपये
  4. रेड 2 – 173.44 करोड़ रुपये
  5. सितारे जमीन पर – 167.4 करोड़ रुपये

लंबे समय तक थिएटर में चलेगी फिल्म

इन फिल्मों के बाद ‘महावतार नरसिम्हा’ छठे पायदान पर मजबूती से खड़ी है और इसके आगे भी लंबे समय तक थिएटर्स में चलने की उम्मीद है. दर्शकों का कहना है कि फिल्म की कहानी, एनिमेशन क्वालिटी और म्यूजिक इसे खास बनाते हैं. यह न सिर्फ बच्चों, बल्कि बड़ों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. धार्मिक पौराणिक कथाओं पर बनी यह फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ आध्यात्मिक जुड़ाव का अनुभव भी कराती है.

ये भी पढ़ें: Pooja Hegde: ये क्या? इतनी खूबसूरत हीरोइन को सिर्फ चाय और पारले जी?