जावेद अख्तर का बड़ा खुलासा- इतने सालों से नहीं देखी ‘शोले, बिग बी- धर्मेंद्र की फिल्म का एक रिकॉर्ड अभी भी नहीं टूटा
Sholay Turns 50: अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार, धर्मेंद्र, अमजद खान, हेमा मालिनी, जया बच्चन स्टारर फिल्म ‘शोले’ इन दिनों चर्चा में है. वजह ये है कि 15 अगस्त को फिल्म को रिलीज के 50 साल पूरे कर लेगा. ‘शोले’ एक क्लासिक हिट माना जाता है और आज भी दर्शक इस मूवी को भूले नहीं है. यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में बेहतरीन फिल्म मानी जाती है, जिसका निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था. इसकी स्टोरी सलीम-जावेद ने लिखी थी. एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने बताया कि कई सालों से उन्होंने शोले देखी नहीं. इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई.
जावेद अख्तर ने इतने साल से नहीं देखी शोले
जावेद अख्तर ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया कि उन्होंने ‘शोले’कितनी बार देखा. उन्होंने कहा, जब फिल्म रिलीज हुई थी तब मैंने इसे 5-6 बार देखा था क्योंकि शुरुआती रिपोर्ट बहुत खराब थी. फिल्म शुरु में फ्लॉप हो गई थी, तो मैंने यह देखने के लिए इसे देखा कि इसका क्या नतीजा निकला. उन्होंने बताया कि जब से मूवी 70 एमएम में री-रिलीज हुई है तब से उन्होंने इसे दोबारा नहीं देखा. वह कहते हैं, तब से मैंने इसे नहीं देखा. मुझे अपनी पुरानी फिल्म देखना नहीं पसंद है.
3 करोड़ का बजट, कमाए 35 करोड़
‘शोले’ का बजट 3 करोड़ रुपये था और ये साल 1975 में रिलीज हुई थी. फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तब इसे फ्लॉप बताया गया था. हालांकि माउथ पब्लिसिटी की वजह से मूवी फिर चली पड़ी और इसने कई रिकॉर्ड बना डाले. मूवी ने 35 करोड़ रुपये की कमाई की थी और अभी तक ये ऐसी इकलौती फिल्म है जिसके सबसे अधिक टिकट बिके थे. ये रिकॉर्ड अभी तक कोई भी फिल्म तोड़ नहीं पाई है.
यह भी पढ़ें- Saiyaara: मृणाल ठाकुर ने ‘सैयारा’ की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ क्लैश पर कहा- बहुत सारे सवाल हैं…