‘कुली’ ने एडवांस बुकिंग में 50 करोड़ पार किए, रिलीज से पहले तोड़ा ‘ठग लाइफ’ और ‘इमरजेंसी’ का रिकॉर्ड
Coolie Box Office: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली को रिलीज होने में सिर्फ चार दिन बच गए. लोकेश कनगराज की ओर से निर्देशित मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. मूवी का क्लैश बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और जूनियार एनटीआर की वॉर 2 से होगी. भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुक्रवार से शुरू हुई, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ दिन पहले ही टिकट बिक्री शुरू हो चुकी थी. दुनियाभर में रजनीकांत की फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा कि भारत में टिकटों की असली बुकिंग लहर अभी आना बाकी है, ऐसे में रिलीज तक यह आंकड़ा आसानी से दोगुना हो सकता है.
जानें कुली का एडवांस बुकिंग रिपोर्ट क्या है
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में शनिवार तक कुली की एडवांस बुकिंग 40 लाख डॉलर को पार कर गई थी. ट्रेड सूत्रों ने एचटी को बताया कि संडे तक ये नंबर्स करीब 42 करोड़ को पार कर सकता है. भारत में ‘कुली’ की प्री-सेल्स शुक्रवार से शुरू हुई हो गई है. रविवार सुबह तक सिर्फ ओपनिंग डे के लिए ही 10 करोड़ के टिकट बिक चुके हैं, जबकि कुल एडवांस बुकिंग 14 करोड़ तक पहुंच गई है. इनमें 9.98 करोड़ का बिजनेस फिल्म के ओरिजनल तमिल वर्जन से आया है, जबकि तेलुगु और कन्नड़ वर्जन भी अच्छा कर रही है. हालांकि हिंदी में इसकी स्पीड कम है और 400 शो में सिर्फ 2500 टिकट बिके हैं. ‘कुली’रजनीकांत फिल्म की अब तक की सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देगी, जो जेलर के नाम है. जेलर ने 18 करोड़ का एडवांस बुकिंग कर रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि इसका लक्ष्य लियो के 46 करोड़ के रिकॉर्ड को तोड़ने का है.
कुली ने इमरजेंसी के लाइफटाइम कलेक्शन को किया पार
भारत में कुली ने रिलीज के पहले ही 14 करोड़ कमा लिए है और इसने कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है. फिल्म का 41 करोड़ का ओवरसीज कलेक्शन, कमल हासन की पिछली फिल्म ‘ठग लाइफ’ की विदेशी कमाई से ज्यादा है. मूवी में रजनीकांत के साथ-साथ नागार्जुन, सत्यराज, श्रुति हासन मुख्य रोल में दिखेंगे. बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने फिल्म में कैमियो रोल प्ले किया है.
यह भी पढ़ें- Saiyaara: मृणाल ठाकुर ने ‘सैयारा’ की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ क्लैश पर कहा- बहुत सारे सवाल हैं…