Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब सोनी का पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को 10 या 15 साल नहीं, बल्कि टीवी पर 17 साल हो चुके हैं. शो के किरदार अब दर्शकों को दिलों में बस गए है. जेठालाल, बबीता जी, भिड़े तो शो से शुरुआत से जुड़े हुए है. इस बीच बाघा की भूमिका निभाने वाले बाघा यानी तन्मय वेकारिया ने दयाबेन की वापसी को लेकर बात की. दिशा वकानी 8 साल से सीरियल में दिखाई नहीं दी है. वह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की वापसी पर क्या बोले बाघा?
दिशा वकानी साल 2017 में मैटरनिटी लीव पर गई थी और उसके बाद से उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दोबारा वापसी नहीं की. फैंस लंबे समय से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. फिल्मीज्ञान संग बातचीत में तन्मय वेकारिया ने कहा, आपके जैसे ही हम भी आशा करते हैं कि दयाबेन जल्दी वापस आ जाएं शो पर. आगे एक्टर ने कहा, उनकी अभी निजी प्रायरिटीज हैं और दो बच्चे हैं, जिनकी वह देखभाल कर रही हैं. वह बड़े हो रहे हैं, लेकिन दयाबेन के बगैर भी जेठालाल शो को बचा रहे हैं.
जानें तारक मेहता का उल्टा चश्मा में क्या दिखाया जाएगा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिखाया गया कि जेठालाल के 25 लाख रुपये को वापस पाने के लिए गोकुलधाम सोसायटी के लोग लगे हुए है. बबीता जी और अय्यर उस शख्स को फ्लैट खरीदने का लालच देते है, जिसने जेठालाल के 25 लाख रुपये लिए है. वह शख्स फ्लैट देखने के लिए मान जाता है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बबीता जी उस शख्स को फ्लैट देखने के लिए पोपटलाल का घर दिखाती है. वह उसे गोकुलधाम सोसायटी लेकर आती है. दूसरी तरफ सोसायटी के लोग ये प्रार्थना कर रहे कि वह शख्स पोपटलाल का फ्लैट खरीदने के लिए मान जाए. ऐसे में जेठालाल का पैसा उसे मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें- Saiyaara: मृणाल ठाकुर ने ‘सैयारा’ की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ क्लैश पर कहा- बहुत सारे सवाल हैं…