EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अंशुमन ने शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वह दर्शकों को हंसा कर रुला जाएगा…


Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है दर्शकों का फेवरेट शो एक लंबे समय से बना हुआ है. सीरियल में दिखाया जा रहा कि अभीरा को अपनी बेटी मिल गई है. अभीरा, मायरा को समझने की कोशिश कर रही है. साथ ही उसका प्यार पाना चाहती है. दूसरी तरफ गीतांजलि नहीं चाहती कि मायरा उसके पास रहे और वह पूकी को किसी भी कीमत पर वापस पाना चाहती है. अरमान चाहता है कि मायरा अपनी मां को एक चांस दे और उसके साथ अपना रिश्ता मजबूत करे. इस बीच अंशुमन का रोल निभा रहे एक्टर राहुल शर्मा ने अपने ट्रैक के खत्म होने पर बात की.

राहुल शर्मा ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में अपने ट्रैक के खत्म होने पर कही ये बात

कुछ समय से सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही कि ये रिश्ता क्या कहलाता है से राहुल शर्मा का किरदार खत्म होने वाला है. इसपर इंडिया फोरम से बात करते हुए एक्टर ने कहा, 1 या डेढ़ महीने का स्पेस मुझे लगता है, वह रहेगा तो उससे अच्छा ग्राफ मिलेगा, एंडिंग भी मिलेगी जो दर्शकों के लिए अच्छा होगा, वह हर किसी के लिए अच्छा होगा जो शो देख रहा होगा.’ अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर उन्होंने कहा कि, अच्छा आने वाले टाइम का ट्विस्ट और अगर चीजें अलग तरीके से जाती है तो एक कमाल का अंशुमन का अच्छा टेक होगा जो दर्शकों को हंसा कर रुला के जाएगा.

मायरा किसे चुनेगा अपना डांस पार्टनर?

ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया प्रोमो सामने आया था, जिसमें दिखाया गया था कि मायरा, अभीरा को बताती है कि नेशनल डांस कंपीटिशन होने वाला है, जिसमें बच्चे को अपने माता-पिता के साथ भाग लेना है. वह उससे पूछती है कि क्या वह गीतांजलि के साथ इसमें भाग ले सकती है. दूसरी तरफ अरमान उससे वीडियो कॉल पर पूछता है कि वह अभीरा के साथ इसमें क्यों नहीं भाग ले रहा. इसपर मायरा कहती है कि उन्हें क्लासिकल डांस नहीं आता. अरमान कहता है कि अभीरा उससे सीख लेगी. जिसके बाद मायरा फैसला करती है कि गीतांजलि और अभीरा डांस प्रैक्टिस करेगी, जो अच्छा करेगा वह उसे अपना डांस पार्टनर बनाएगी.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ऐसे होगा अंशुमन का सफर खत्म, इस वजह से गीतांजलि को छोड़ अभीरा को बनाएगी मायरा अपना डांस पार्टनर