EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

प्रियंका चाहर चौधरी के बाद वैंप के रोल में इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री, जरूर जानें नाम


Naagin 7: नागिन सबसे पॉपुलर सुपरनैचुरल शोज में से एक है, जिसने अपनी कहानी से लोगों का ध्यान खींचा है. एकता कपूर और फैंस नए सीजन की तैयारी में जुटी है. खबरों के मुताबिक, प्रियंका चाहर चौधरी नागिन 7 में मुख्य भूमिका निभाएंगी. अब, टेलीविजन इंडस्ट्री की एक और बड़ी अभिनेत्री का नाम सोशल मीडिया पर चर्चा में है. खबरों के मुताबिक, वह नागिन 7 में एक वैम्प की भूमिका निभाएंगी.

नागिन 7 में एक और नई हसीना की हुई एंट्री

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागिन फ्रैंचाइजी में एक और लोकप्रिय अभिनेत्री की एंट्री हो गई है. उन्होंने कई टीवी शोज में खलनायिका का किरदार निभाया है. नागिन 7 की टीम ने प्रियंका के साथ वैम्प की भूमिका निभाने के लिए चांदनी शर्मा से संपर्क किया है. चांदनी ने एक मॉक शूट किया. हालांकि शो का हिस्सा वह रहेंगी या नहीं, इसपर अभी तक कुछ भी ऑफिशियल रूप से सामने नहीं आया है.

कब आएगा नागिन 7 का टीजर

नागिन 7 के निर्माताओं ने शो के कलाकारों को लेकर सस्पेंस बनाए रखा है. नए सीजन का पहला लुक सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 के प्रीमियर के दौरान जारी किया जाएगा. बिग बॉस के होस्ट प्रीमियर के दौरान दुनिया को नई नागिन से परिचित कराते नजर आएंगे. चांदनी, इश्क में मरजावां 2 और कामना जैसे शो के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में खबरें आई कि प्रियंका चाहर चौधरी शो के लिए जल्द ही प्रोमो शूट करेंगी. विवियन डीसेना की भी शो में भाग लेने की अफवाह है. हालांकि एक्टर ने अभी तक कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल ने 17 साल बाद शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये ऑनएयर रहेगा, लेकिन…

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: चारु की मौत के बाद कियारा से सीक्रेटली मिलेगा अभीर, गीतांजलि अभीरा को करेगी बर्बाद