EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रजनीकांत की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, पहला रिव्यू आउट, मिले इतने स्टार्स


Coolie Review Hit Or Flop: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर एक्शन अवतार में दर्शकों के दिलों को जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है. उनकी साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. मूवी का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है और विदेशों में इसकी एडवांस बुकिंग धमाल मचा रही है. बीते दिनों फिल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग रखी गई थी. अब मूवी का रिव्यू सामने आ रहा है.

फिल्म क्रिटिक्स ने कुली को दी इतनी रेटिंग

फिल्म क्रिटिक्स कुलदीप ने लिखा था, जबरदस्त फिल्म… आमिर खान कभी नहीं देखे गए अवतार में थे. रजनीकांत हमेशा की तरह जबरदस्त थे. श्रुति हासन और पूजा ने भी कमाल कर दिखाया. अनिरुद्ध का बीजीएम, फिल्म के लिए मास्टरस्टोक का काम कर रहा है. लोकेश कनगराज ने एक मास ब्लॉकबस्टर दिया है. मैं इसे 5 स्टार रेटिंग देता हूं.

Coolie X Review
Coolie review hit or flop: रजनीकांत की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, पहला रिव्यू आउट, मिले इतने स्टार्स 4
Capture
Coolie review hit or flop: रजनीकांत की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, पहला रिव्यू आउट, मिले इतने स्टार्स 5

सोशल मीडिया यूजर्स क्या बोले

रजनीकांत की फिल्म देखकर एक यूजर ने लिखा, “कबाली के बाद साउथ स्टार की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस.” उन्होंने नागार्जुन को फिल्म का “बैकबोन” बताया. इस प्रोजेक्ट में आमिर खान के कैमियो के बारे में, यूजर ने कहा कि उनकी उपस्थिति ने “पूरे थिएटर को स्टेडियम में बदल दिया.” सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कुली का रिव्यू करते हुए इसे “शानदार” फिल्म बताया. रजनीकांत, नागार्जुन, श्रुति हासन और पूजा उपेंद्र जैसे कलाकार हैं. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”#COOLIE एक बेहतरीन और बुद्धिमानी से बनाई गई फिल्म है… इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उम्मीदें हैं और इसे लेकर काफी प्रचार भी है.”

कुली की एडवांस बुकिंग के बारे में

रजनीकांत की कुली की रिलीज में बस कुछ ही दिन बचे हैं और एडवांस बुकिंग ऑफिशियल तौर पर शुरू हो गई है और लोगों की प्रतिक्रिया जबरदस्त मिल रही है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेने वाली यह धमाकेदार एक्शन फिल्म, रिलीज से पहले ही शानदार कमाई कर रही है. केरल और कर्नाटक के चुनिंदा सिनेमाघरों में 14 अगस्त को सुबह 6 बजे से ही फिल्म की शुरुआती स्क्रीनिंग शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: चारु की मौत के बाद कियारा से सीक्रेटली मिलेगा अभीर, गीतांजलि अभीरा को करेगी बर्बाद