EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ओवरसीज सैयारा ने तोड़ा इस फिल्म का रिकॉर्ड, बनी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म


Saiyaara Box Office: अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े. फिल्म ने भारत में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. रोमांटिक ड्रामा छावा के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसके अलावा विदेशी बॉक्स ऑफिस पर इसने मोहनलाल की ‘एल2: एम्पुरान’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है,

सैयारा ने वर्ल्डवाइड तोड़ा इस फिल्म का रिकॉर्ड

“सैयारा” भारत और विदेशों दोनों में धमाल मचा रही है. विदेशी बाजार की बात करें तो, फिल्म ने अब तक ब्लॉकबस्टर कमाई की है और उम्मीद है कि “वॉर 2” और “कुली” के सिनेमाघरों में आने तक यह और भी मजबूत रहेगी. रोमांटिक ड्रामा ने 22 दिनों में अनुमानित 144.5 करोड़ की कमाई कर ली है और इसने “एल2: एम्पुरान” 142.25 करोड़ की कमाई) के लाइफटाइम ओवरसीज कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.

ओवरसीज की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी सैयारा

मूवी ओवरसीज मार्केट में 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई. यह वाकई एक बड़ी उपलब्धि है और बहुत जल्द, यह 150 करोड़ के शानदार आंकड़े को भी छू लेगी. मोहित सूरी की ओर से निर्देशित, सैयारा 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसका निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले अक्षय विधानी ने किया था. कथित तौर पर, इसे 45 करोड़ के बजट में बनाया गया था. बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने 22 दिनों में 310.75 करोड़ की कमाई की. वहीं दुनियाभर में इसने 517.50 करोड़ की कमाई कर ली है.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: चारु की मौत के बाद कियारा से सीक्रेटली मिलेगा अभीर, गीतांजलि अभीरा को करेगी बर्बाद

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल ने 17 साल बाद शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये ऑनएयर रहेगा, लेकिन…