EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बॉबी देओल ने सैयारा की ब्लॉकबस्टर सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत रोया यह एक…


Saiyaara: मोहित सूरी की ओर से निर्देशित और अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसे दर्शकों, क्रिटिक्स और बॉलीवुड सेलेब्स से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. अब बॉबी देओल मूवी के फैन हो गए. एनिमल एक्टर ने फिल्म की सफलता पर चर्चा की और बताया कि यह उनके लिए बेहद खास है.

अहान पांडे की तारीफ में क्या बोले बॉबी देओल

अहान पांडे के बचपन की यादें ताजा करते हुए, बॉबी देओल ने फरीदून शहरयार से कहा, “मुझे ‘सैयारा‘ बहुत पसंद आई. मैं बहुत खुश था, क्योंकि अहान मेरे सामने ही बड़ा हुआ. मुझे वो दिन याद हैं, जब वह छोटा था, स्पाइडर-मैन के कपड़े पहने, हमेशा पंचिंग बैग पर वार करता रहता था… वह बचपन से ही ऊर्जावान रहा है.”

अहान की फिल्म हिट होने से खुश हैं बॉबी

बॉबी देओल ने बताया कि अहान पांडे का डेब्यू उन्हें अपने बच्चे के डेब्यू जैसा लगा. उन्होंने आगे कहा, “अहान ने ‘सैयारा’ के रिलीज होने का लगभग आठ साल इंतजार किया. यह फिल्म उनके पास कैसे आई, यह भी एक अद्भुत कहानी है. मैं वाकई बहुत खुश था. ऐसा लगा जैसे मेरे अपने बच्चे की फिल्म रिलीज हो गई हो और यह इतनी बड़ी हिट हो गई. यह बहुत अच्छा लगा.”

सैयारा देखकर खूब रोए थे बॉबी देओल

एनिमल अभिनेता ने यह भी बताया कि फिल्म देखते हुए वह इमोशनल हो गए थे. उन्होंने कहा, “मैं फिल्म देखते हुए बहुत रोया. यह एक बेहद भावुक कहानी है. मोहित सूरी (निर्देशक) ने बहुत अच्छा काम किया है. अहान और अनीत, दोनों को देखना बेहद दिलचस्प था. मोहित ने जिस तरह से स्टोरी बुनी, कहानी गढ़ी, संगीत… सब कुछ एकदम सही था और ऐसा बहुत कम होता है.”

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: चारु की मौत के बाद कियारा से सीक्रेटली मिलेगा अभीर, गीतांजलि अभीरा को करेगी बर्बाद