Anupama Twist: रूपाली गांगुली का पॉपुलर शो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड्स में कई ट्विस्ट और टर्न आने वाले हैं. जहां माही राही की प्रेग्नेंसी की खबर से खुश नहीं होगी. उसे लगता है कि राही के बच्चे के जन्म के बाद उसे सम्मान मिलना बंद हो जाएगा. माही राही के अजन्मे बच्चे को मारने की योजना बनाएगी.
राही के साथ रहने की प्लानिंग करती है अनुपमा
शो में देखने को मिलेगा कि प्रार्थना और अंश की शादी में राही बीमार पड़ जाती है. प्रेम को उसकी चिंता होने लगती है और वह अस्पताल पहुंचता है. राही को पता चलता है कि वह गर्भवती है और प्रेम खुश हो जाता है. प्रेम अनुपमा को राही की प्रेग्नेंसी न्यूज देता है. जिससे वह चौंक जाती है. पूरा शाह परिवार सेलिब्रेट करता है. अनु मन ही मन अपनी बेटी के साथ रहने की प्लानिंग करती है.
अपनी प्रेग्नेंसी से खुश नहीं है राही
राही अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर ज्यादा खुश नहीं है, क्योंकि उसके फ्यूचर की चिंता होती है. नृत्य प्रतियोगिता ने उसके सपनों को पंख दिए थे और अब उसे डर है कि मां बनने का सफर कहीं इसपर फुलस्टॉप न लगा दें. वह प्रेम से इस बारे में बात करने में हिचकिचाती है, क्योंकि उसे लगता है कि वह नेगिटिव रिएक्शन देगा.
राही से मिलने कोठारी हाउस जाएगी अनुपमा
अब अनुपमा राही के लिए डांस प्रतियोगिता जीतने का फैसला करती है. अनु तय करेगी कि वह अब मुंबई वापस नहीं जाएगी और अपनी बेटी के सपने, यानी डांसिंग, के लिए लड़ेगी. ख्याति राही और माही को दूर रखने की कोशिश करेगी. ख्याति को राही की प्रेगनेंसी का डर सता रहा है और माही भी इसी बात को लेकर असुरक्षित महसूस कर रही है. इस बीच, अनुपमा राही से मिलने कोठारी हाउस जाएगी.
यह भी पढ़ें- Anupama: आर्यन की मौत के बाद अब कोठारी हाउस जाएगी अनु, शगुन उठाकर फेंक देगा ये शख्स, राही अनुपमा से कहेगी- आप मेरी मां नहीं