EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मृणाल ठाकुर ने ‘सैयारा’ की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ क्लैश पर कहा- बहुत सारे सवाल हैं…


Saiyaara: मोहित सूरी की फिल्म सैयारा का जादू अभी तक बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा मुख्य किरदार में हैं. फिल्म ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा टच कर लिया है. सैयारा नयी रिलीज हुई मूवीज सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 से बेहतर प्रदर्शन कर रही है. दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई थी, लेकिन दोनों का हाल बेहाल है. अब सैयारा और सन ऑप सरदार 2 के क्लैश पर मृणाल ठाकुर ने बात की.

सैयारा की सफलता पर क्या बोली मृणाल ठाकुर

मृणाल ठाकुर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सैयारा की ब्लॉकबस्टर सफलता पर कहा, मेरा मतलब है अगर ऐसी फिल्म अच्छा कर रही है, तो हम चाहते हैं कि उसे पूरी तरह चलने का मौका मिले. एक्ट्रेस ने आगे कहा, हम चाहते हैं कि इसे इसका पूरा प्यार और पहचान मिले. मेरा मतलब है, सैयारा को क्यों न सेलिब्रेट करें यार? चलो, इस फिल्म को जितनी स्क्रीन और ध्यान मिल सकता है, दें, क्योंकि यह वाकई इतने प्यार की हकदार है. मैंनें अभी तक फिल्म नहीं देखी है क्योंकि मैं अपनी फिल्म को प्रमोट कर रही थी. हालांकि ये मेरी लिस्ट में है और मैं इसे देखना चाहती हूं.

सन ऑफ सरदार 2 को कड़ी टक्कर दे रही सैयारा

सैयारा और सन ऑफ सरदार 2 की तुलना को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें चल रही. इसपर रिएक्ट करते हुए मृणाल ठाकुर ने कहा, ”अभी बहुत सारे सवाल हैं. लोग कह रहे हैं कि, ‘ओह, तुम डर गए वगैरह’, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. हम तो बस उस फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं जो अच्छा कर रही है. मुझे बहुत खुशी हो रही कि बॉलीवुड में फिल्में अच्छा कर रही है, खासकर जब नए कलाकारों की फिल्में ओपनिंग में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. यह वाकई बहुत बड़ी बात है. मैं बहुत खुश हूं उन पर गर्व है. सिनेमा में आपका स्वागत है दोस्तों, फिल्मों में आपका स्वागत है.”

यह भी पढ़ें- Huma Qureshi Brother Murder: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई की हत्या, इस वजह से गई जान, दो आरोपी गिरफ्तार