15 अगस्त से पहले गूंजा खेसारी लाल यादव का देशभक्ति अंदाज, सोशल मीडिया पर छाया ‘तिरंगे के सम्मान में’
Bhojpuri: स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आते ही पूरे देश में देशभक्ति का जज्बा चरम पर पहुंच जाता है. तिरंगे की शान में गूंजते गीत, स्कूल-कॉलेजों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और सोशल मीडिया पर छाए देशभक्ति रील्स, हर जगह एक ही भावना नजर आती है, “जय हिंद”. इसी माहौल में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का पुराना देशभक्ति गीत ‘तिरंगे के सम्मान में’ एक बार फिर चर्चा में आ गया है. यह गाना 2019 में गणतंत्र दिवस से पहले रिलीज हुआ था, लेकिन इसके बोल और खेसारी लाल यादव की दमदार आवाज इसे आज भी ताजा बना देती है.
गाने की खासियत
गाने में खेसारी कहते है कि भारत एक ऐसा देश है जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सब भाई-भाई हैं. वह सिर्फ तिरंगे की शान का बखान नहीं करते, बल्कि भारतीय फौज और उनके परिवारों को भी सलाम करते हैं. एक पंक्ति में वे कहते हैं, “पूरे हिंदुस्तान में वंदे मातरम् गूंजेगा”, जो हर सुनने वाले के दिल को छू जाती है. भले ही यह गाना छह साल पुराना है, लेकिन 2025 के स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले यह सोशल मीडिया पर फिर से ट्रेंड में आ गया है. देशभक्ति के इस मौसम में लोग इसे अपने वीडियो, रील्स और कार्यक्रमों में खूब इस्तेमाल कर रहे हैं.
फैंस का प्यार
कमेंट सेक्शन में फैंस इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं और खेसारी पर अपना प्यार बरसा रहे है. एक यूजर ने लिखा, “आज मैंने यह गाना अपने गांव के स्कूल में DJ पर सुना, फिर अपने हेडफोन में लगातार 10 बार सुन लिया. बेहद शानदार गीत है. जय हिंद.” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “खेसारी भाई ने देशहित में गीत गाया, तो कुछ लोगों को परेशानी हो रही है. हमें भोजपुरी इंडस्ट्री को भद्दे गानों से दूर कर ऐसे गीतों का सम्मान करना चाहिए.”
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह पर चढ़ा देशभक्ति का रंग, ‘हमार देशवा महान’ गाने से बढ़ाया देशप्रेम का जोश
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: अंकुश राजा संग अफेयर और शादी को लेकर शिल्पी राघवानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘इंडस्ट्री में लोग सिर्फ गर्लफ्रेंड बनाकर…’