EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अंकुश राजा संग अफेयर और शादी को लेकर शिल्पी राघवानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘इंडस्ट्री में लोग सिर्फ गर्लफ्रेंड बनाकर…’


Bhojpuri: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी चर्चा में है. सोशल मीडिया से अपने करियर की शुरुआत करने वाली शिल्पी आज भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस बन चुकी हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री के कुछ ऐसे राज खोले हैं, जिसे सुनकर हर कोई चौंक सकता है. शिल्पी राघवानी ने यूट्यूब चैनल स्टार न्यूज से बात करते हुए अपनी पर्सनल लाइफ, करियर और शादी को लेकर खुलकर बातें की. 

कैसा लड़का चाहती है शिल्पी?

शिल्पी ने बताया कि एक्टिंग में कदम रखने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर रील्स बनानी शुरू की थी, जिससे उन्हें पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के अस्मिता थिएटर में 6 महीने का एक्टिंग वर्कशॉप किया. जब उनसे शादी के बारे में पूछा गया कि वो किस तरह का लड़का चाहती हैं और क्या इंडस्ट्री के किसी व्यक्ति से शादी करेंगी, तो उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया, “मुझे नहीं पता कि कैसा लड़का चाहिए. इस बारे में मैंने कभी सोचा ही नहीं और रही बात इंडस्ट्री में शादी करने की, तो यहां कौन करता है शादी?”

यहां लोग सिर्फ गर्लफ्रेंड बनाते है

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में कोई शादी नहीं करता, फिर चाहे वह कोई भी इंडस्ट्री हो. यहां ज्यादातर लोग सिर्फ गर्लफ्रेंड बनाकर रखना चाहते हैं. अगर आपकी लाइफ में सही पार्टनर मिल जाए, चाहे वो इंडस्ट्री से हो या बाहर से और वह शादी के लिए तैयार हो, तो शादी कर लेनी चाहिए. वरना यहां तो कोई शादी के लिए तैयार ही नहीं होता. इंडस्ट्री में आने का मतलब है अपना काम करना और मेहनत से आगे बढ़ना. शादी अपनी जगह है, लेकिन करियर पर फोकस रखना जरूरी है.” 

अंकुश राजा के साथ है अफेयर?

इंटरव्यू के दौरान उनसे अंकुश राजा संग अफेयर की अफवाहों पर भी सवाल किया गया. इस पर उन्होंने साफ कहा कि “हम दोनों कलाकार हैं और हमारी पहचान काम के जरिए है. लोग चाहे जो सोचें, लेकिन हमारे बीच सिर्फ एक आर्टिस्ट के रूप में रिश्ता है, इससे ज्यादा कुछ नहीं.” शिल्पी के करियर की बात करें तो हाल ही में उन्होंने जय यादव के साथ फिल्म एक और विवाह की शूटिंग खत्म की है. इसके अलावा वह मोटकी बहू पतरकी बहू फिल्म में भी नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: रक्षाबंधन पर फिर छाया अंकुश राजा का जलवा, यूट्यूब पर वायरल हुआ ‘लाखों में बहिना हमार बाड़ू’ गाना

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह पर चढ़ा देशभक्ति का रंग, ‘हमार देशवा महान’ गाने से बढ़ाया देशप्रेम का जोश