EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

OTT पर मचेगा क्राइम और सस्पेंस का तूफान, ‘द फैमिली मैन’ से पहले चोर पुलिस का खेल खेलेंगे मनोज बाजपेयी


Inspector Zende: मनोज बाजपेयी के फैंस उनकी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उससे पहले वह एक नई और जबरदस्त क्राइम थ्रिलर फिल्म लेकर आ रहे हैं. डायरेक्टर चिन्मय डी. मंडलेकर की फिल्म ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ 5 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ टैलेंटेड एक्टर जिम सर्भ भी नजर आएंगे, जिसका निर्माण ओम राउत और जय शेवक्रमणी ने मिलकर किया है.

फिल्म का पोस्टर रिलीज 

हाल ही में नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया, जो एक अखबार के रूप में डिजाइन किया गया है. इस पोस्टर में लिखा गया है, “जेंडेबाद! क्या स्विमसूट किलर को पकड़ पाएंगे इंस्पेक्टर?” इस लाइन से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में जबरदस्त थ्रिल और सस्पेंस होने वाला है. फिल्म की कहानी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कहानी 1970 और 1980 के दशक की मुंबई पर बनाई गई है. 

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म में एक खूंखार सीरियल किलर की कहानी है, जो तिहाड़ जेल से फरार हो जाता है. उसे पकड़ने के मिशन पर निकलते हैं इंस्पेक्टर मधुकर जेंडे. फिल्म में दो मुख्य घटनाएं दिखाई जाएंगी, एक साल 1971 में दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में और दूसरी 1986 में गोवा के एक रेस्तरां में. मनोज बाजपेयी इस फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं और वह ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ के किरदार में नजर आएंगे. वहीं, जिम सर्भ इस बार विलेन की भूमिका में हैं और वह ‘स्विमसूट किलर’ कार्ल भोजराज का रोल निभा रहे हैं.

कब रिलीज होगी ‘द फैमिली मैन 3’?

मनोज बाजपेयी की पॉपुलर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ भी जल्द आने वाली है. एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुद बताया कि यह सीरीज नवंबर 2025 में रिलीज की जाएगी. इस बार सीरीज में जयदीप अहलावत भी होंगे, जिससे फैंस की उम्मीदें और बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ें: Top 7 Rakhi Special Songs: नए हो या पुराने, राखी के त्योहार को खास बनाएंगे ये 7 इमोशनल और एवरग्रीन बॉलीवुड गाने

ये भी पढ़ें: OTT Chartbusters: थिएटर नहीं, ओटीटी पर रिलीज हुई ये फिल्में बनी दर्शकों की पहली पसंद, कई हफ्तों तक करती रही ट्रेंड, देखें लिस्ट