Bigg Boss 19 Contestants List: सलमान खान की ओर से होस्ट किया जाने वाला बिग बॉस 19, 24 अगस्त से ऑनएयर होगा. फैंस नए सीजन को देखने के लिए सुपर एक्साइटेड है. इस बार राजनीति वाला थीम होगा, जिसमें कई जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे. मेकर्स ने शो को हिट बनाने के लिए कास्टिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. हालांकि कौन से स्टार्स इसमें भाग लेंगे, इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है. आइये जानते हैं किन नामों पर चर्चा है.
शैलेश लोढ़ा
साल 2022 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने के बाद से, शैलेश लोढ़ा को बिग बॉस में शामिल होने के कई ऑफर मिले हैं. हालांकि शैलेश ने पहले कहा था कि उन्हें बिग बॉस जैसे शो में भाग लेने में कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन लगता है कि अब उनका मन बदल गया है. अभिनेता को हाल ही में बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है. वह इसमें आएंगे या नहीं इसपर सस्पेंस बना हुआ है.

पायल धरे
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पायल धरे, जिन्हें प्यार से पायल गेमिंग के नाम से जाना जाता है, उनके भी रियालिटी शो में भाग लेने की अफवाह है.

गुरुचरण सिंह
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह को भी बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है.

मिस्टर फैसू
एक और सेलिब्रिटी जिसका शो में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है, वह हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मिस्टर फैसू. मिस्टर फैसू आखिरी बार सेलिब्रिटी मास्टरशेफ सीजन 1 में फाइनलिस्ट के रूप में नजर आए थे.

श्रीराम चंद्रा
2010 में इंडियन आइडल जीतने वाले गायक श्रीराम चंद्रा ने बिग बॉस तेलुगु सीजन 5 में भाग लिया है. अब कथित तौर पर उन्हें बिग बॉस 19 का कंफर्म प्रतियोगियों में से एक माना जा रहा है.

धनश्री वर्मा
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा को भी बिग बॉस 19 में आने का ऑफर मिला है. वह भाग लेंगी या नहीं इसपर सस्पेंस बना हुआ है.

अपूर्वा मुखिजा
“द रेबेल किड” के नाम से मशहूर अपूर्वा मुखिजा सोशल मीडिया और यूट्यूब पर अपनी बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने रियलिटी शो “ट्रेटर्स” से खूब सुर्खियां बटोरी. अब उनके बिग बॉस 19 में एंट्री लेने की अफवाह है.

धीरज धूपर
कुंडली भाग्य में अपनी भूमिका से लोगों का दिल जीतने वाले टेलीविजन अभिनेता धीरज धूपर के बिग बॉस 19 के घर में एंट्री लेने का ऑफर मिला है.

हुनर गांधी
2007 में “कहानी घर घर की” से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हुनर गांधी भी सलमान खान के शो में नजर आ सकती हैं.

अमाल मलिक
इस साल की शुरुआत में कई विवादों का हिस्सा रहे संगीतकार अमाल मलिक को भी इस शो के लिए संपर्क किया गया था.

पूरव झा
“द ट्रेटर्स” में तहलका मचाने वाले अभिनेता पूरव झा को भी बिग बॉस 19 में आने का ऑफर मिला है. वह आएंगे या नहीं, ये तो प्रीमियर वाले दिन ही पता चलेगा.

यह भी पढ़ें- Saiyaara: अनीत पड्डा ने फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर अब जाकर तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे डर है कि आगे…