EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रक्षाबंधन पर फिर छाया अंकुश राजा का जलवा, यूट्यूब पर वायरल हुआ ‘लाखों में बहिना हमार बाड़ू’ गाना


Bhojpuri: रक्षा बंधन का त्योहार आते ही भाई-बहन के प्यार से जुड़ी यादें ताजा हो जाती हैं. देशभर में राखी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और बाजारों में रंग-बिरंगी राखियों की रौनक देखी जा सकती है. 9 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा. ऐसे में सोशल मीडिया पर भी राखी के गानों की धूम मची हुई है. यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर हर दिन नए-नए रील्स शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें खासतौर से पुराने सुपरहिट राखी सॉन्ग फिर से वायरल हो रहे हैं. इसी बीच भोजपुरी इंडस्ट्री का एक ऐसा ही प्यारा गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

30 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज

मशहूर भोजपुरी सिंगर और एक्टर अंकुश राजा का गाना ‘लाखों में बहिना हमार बाड़ू’ एक बार फिर लोगों के दिलों को छू रहा है. यह गाना पहले भी काफी पसंद किया गया था, लेकिन अब राखी के मौके पर फिर से यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को अब तक 30 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना एक ऐसे परिवार की कहानी दिखाता है, जहां भाई-बहन के बीच गहरा प्यार है. गाने में दो भाई अपनी बहन को राखी के दिन खूब प्यार देते हैं और कहते हैं कि, “तू लाखों में एक है, हमार जान बाड़ू.” इस गाने को देखकर हर किसी को अपने बचपन की राखी जरूर याद आ जाएगी.

6 साल पुराना है यह गाना

गाने में माता-पिता भी बच्चों को प्यार करते हुए दिखते हैं, जिससे पूरा माहौल भावुक और पारिवारिक बन जाता है. इस गाने को अंकुश राजा और अमृता दीक्षित ने मिलकर गाया है, जो यूट्यूब चैनल Wave Music पर 10 अगस्त 2019 को रिलीज किया गया था और तब से यह लोगों के दिलों में बसा हुआ है. ये गाना सीधे दर्शकों के दिल से जुड़ जाता है. इस गाने में न तो कोई दिखावा है, न ग्लैमर की चकाचौंध, बस है तो भाई-बहन की एक प्यारी सी कहानी, जो हर किसी के दिल को छू जाती है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: राखी पर लोगों को रुला गया अंकुश राजा का ये भोजपुरी गाना, ‘रक्षाबंधन’ बना यूट्यूब पर रिकॉर्ड तोड़ हिट

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: जन्माष्टमी पर पैसे के लिए मटकी फोड़ने गए अंकुश राजा, ‘मेरो कान्हा’ गाने का वीडियो देख झूम उठे फैंस