EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अंशुमन का ट्रैक होगा खत्म, अभीरा-अरमान के लिए अपने प्यार का करेगा बलिदान


Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का लेटेस्ट ट्रैक काफी ड्रामे भरा है. मायरा, अभीरा के पास आ गई है, लेकिन गीतांजलि उसे वापस पाना चाहती है. अरमान ने गीतांजलि को मायरा से दूर रहने के लिए कहा है, लेकिन उसके दिमाग में अलग प्लान चल रहा है. अरमान ने खुद से वादा किया है कि वह मायरा के दिल में अभीरा के लिए प्यार जगा कर रहेगा. दूसरी तरफ दादी सा, विद्या, अरमान वापस पोद्दार हाउस आ गए है. अंशुमन, अभीरा को सलाह देता है कि उसे अरमान से दोस्ती करनी चाहिए, ताकि वह मायरा को अच्छे से जान सकें.

अंशुमन का किरदार होगा खत्म

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अंशुमन को लगता है कि अभीरा और अरमान अगर साथ रहते हैं तो इसका फायदा सबसे ज्यादा मायरा को होगा. अंशुमन दोनों को मिलाने का फैसला करेगा. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अंशुमन को अहसास होगा कि अभीरा के दिल में अभी भी अरमान है. हालांकि वह खुद अभीरा को पसंद करता है, लेकिन उसके प्यार के लिए वह अपनी खुशियों का बलिदान कर देगा. वह उसे अरमान से मिलाने का प्लान बनाएगा. फिलहाल अंशुमन का ट्रैक कैसे खत्म होगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

दादी सा माफी मांगेगा ये शख्स

आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि संजय, कावेरी से माफी मांगेगा. वह अपने पिछले कार्यों को स्वीकार करेगा और दादी सा से माफी मांगेगा. दूसरी तरफ अभीरा फैसला लेगी कि वह गोयनका हाउस शिफ्ट हो रही है क्योंकि वह अब पोद्दार हाउस में रहना नहीं चाहती. मायरा, अरमान से जिद्द करेगी कि वह गीतांजलि को पोद्दार हाउस में रहने के लिए दे. अरमान उसे मना नहीं कर पाता. गीतांजलि की पोद्दार हाउस में एंट्री होगी.

यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 7: फ्लॉप की ओर बढ़ी ‘सन ऑफ सरदार 2’, बजट निकालना भी मुश्किल, कलेक्शन ने चौंकाया