EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

शादी वाले दिन गायब हो जाएगा अंश, ये शख्स गौतम को मारेगा जोरदार तमाचा, ख्याति हुई इमोशनल


Anupama Twist: स्टारप्लस का शो अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड अंश और प्रार्थना की शादी के बारे में हैं. अनुपमा, बा को अंश और प्रार्थना के रिश्ते के लिए मना लेती है. शाह परिवार जहां खुश है और शादी की खुशियों का आनंद ले रहा है, वहीं कोठारी परिवार ने शादी में शामिल न होने का फैसला किया है. वसुंधरा और ख्याति इस रिश्ते के सख्त खिलाफ हैं, लेकिन पराग का मानना है कि प्रार्थना को खुशी से जीने का हक है. इसलिए वह प्रार्थना को शादी धूमधाम से करने का फैसला करता है.

अंश और प्रार्थना की शादी में नहीं जाएगी राही

पराग राही से कहता है कि वह शादी का जोड़ा प्रार्थना के लिए लेकर जाए, लेकिन ख्याति मना कर देती है. वह सभी को खरी खोटी सुनाती है और अपनी फीलिंग्स शेयर करती है. वह कहती है कि प्रार्थना ने उससे अपने दिल की बात नहीं कही, जबकि उसने हमेशा उसे अपने बच्चे की तरह ही माना. अब अनुपमा ही उनके लिए जरूरी हो गई है. ख्याति को इमोशनल देखकर राही शादी में नहीं जाने की सोचेगी.

राही और अनुपमा के बीच होगा प्यार भरा मोमेंट

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि राही जैसे ही हाउस जाएगी, अनुपमा को गिरते हुए देखेगी और उसका हाथ थाम लेगी. इसके अलावा गौतम नहीं चाहता कि प्रार्थना अंश से शादी करें, क्योंकि वह उसकी एक्स वाइफ है. अनु उसे चेतावनी देती है कि वह शादी में कोई गड़बड़ ना करें.

शादी वाले दिन गायब हो जाएगा अंश

जस्ट शोबिज की एक रिपोर्ट के अनुसार सीरियल के आने वाले एपिसोड में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा, क्योंकि पराग, गौतम को अंश और प्रार्थना की शादी में खलल डालने की सजा देगा. वह उसके सबके सामने जोरदार थप्पड़ मारेगा. इसके अलावा अंश शादी वाले दिन गायब हो जाएगा और हर कोई उसे ढूढ़ने की कोशिश करेगा. क्या इस शादी का मास्टरमाइंड गौतम होगा या कोई और? ये अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा.

यह भी पढ़ें- Saiyaara: अनीत पड्डा ने फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर अब जाकर तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे डर है कि आगे…