EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अनीत पड्डा ने फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर अब जाकर तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे डर है कि आगे…


Saiyaara: अनीत पड्डा की पहली फिल्म ‘सैयारा’, जिसमें उनके साथ अहान पांडे भी हैं, साल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन गई. मोहित सूरी की ओर से निर्देशित यह रोमांटिक ड्रामा 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. अब अपने तीसरे हफ्ते में भी, यह बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है और इसे फैंस का लगातार प्यार मिल रहा है. अब मूवी की हिरोईन इस ब्लॉकबस्टर सक्सेस से काफी इमोशनल हो गई और उन्होंने अपनी दिल की बात कही.

अनीत पड्डा ने सैयारा फिल्म की सफलता पर की बात

अनीत पड्डा ने सैयारा के ब्लॉकबस्टर होने के बाद इंस्टाग्राम पर अपने किरदार वाणी की कुछ तस्वीरें शेयर की. जिसके कैप्शन में लिखा, ”अब मेरा डैज कम हो रहा है और मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं आप लोगों से प्यार करती हूं. आपने मुझे सैयारा के बाद जो इतना प्यार दिया है, वो मेरे सीने में भारी पड़ रहा है और मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसे वापस देने के अलावा और क्या करूं. मुझे डर है कि आगे क्या होगा, लेकिन जो कुछ भी मेरे पास है, चाहे मेरा एक छोटा सा हिस्सा ही क्यों न हो, मैं उसे सबके सामने रखूंगी.”

फैंस के लिए अनीत का प्यार भरा मैसेज

अनीत ने लास्ट में लिखा, ”अगर यह पोस्ट आपको हंसाता है, रुलाता है, या कोई ऐसी बात याद दिलाता है जिसे आप भूल गए थे, अगर यह आपको थोड़ा कम अकेला महसूस कराता है, तो शायद मैं यहीं के लिए हूं. मैं कोशिश करता रहूंगी, क्योंकि मैं आप लोगों से प्यार करती हूं.”

सैयारा ने पार किया 500 करोड़ का आंकड़ा

‘सैयारा’ सिर्फ दिल ही नहीं जीत रही, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी छा रही है. फिल्म ने भारत में पहले ही 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और इसकी कमाई हर दिन लगातार बढ़ रही है. वर्ल्डवाइड मूवी ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. जिसका श्रेय शक्तिशाली कहानी और अहान और अनीत के बीच शानदार केमिस्ट्री को जाता है.

यह भी पढ़ें-Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पोद्दार हाउस में लेगी गीतांजलि एंट्री, अभीरा इस शख्स के साथ फिर से छोड़ देगी अरमान का घर