EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पोद्दार हाउस में लेगी गीतांजलि एंट्री, अभीरा इस शख्स के साथ फिर से छोड़ देगी अरमान का घर


Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही का लोकप्रिय शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभी मायरा का ट्रैक दिखाया जा रहा है. अभीरा जान गई है कि मायरा ही उसकी बेटी पूकी है. वह कोशिश में लगी है कि मायरा उसे अपना ले और मां कहे. अपकमिंग ट्रैक में दिखाया जाएगा कि गीतांजलि पोद्दार हाउस में एंट्री लेगी. मायरा उसे देखकर बहुत खुश हो जाएगी और उसे गले से लगा लेगी. मायरा उससे पोद्दार हाउस में ही रहने के लिए कहेगी. इसके लिए वह अरमान से परमिशन मांगेगी.

पोद्दार हाउस में होगी गीतांजलि की एंट्री

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि मायरा, अरमान से कहेगी कि माउंट आबू में वह लोग गीतांजलि के घर में रहते थे. अब वह पोद्दार हाउस में रहेगी. अरमान कुछ कह नहीं पाता. अभीरा ये देखकर घर छोड़कर जाने की तैयारी करती है. मायरा और अरमान के लाख मनाने के बाद भी अभीरा पोद्दार हाउस छोड़ देती है. शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा, मायरा को लेकर घर से चली जाएगी और गीतांजलि घर में रहने के लिए आ जाएगी. दूसरी तरफ दादी सा के घर वापस आने पर हर कोई खुश है, लेकिन कृष नहीं. कृष दादी सा की बेइज्जती करता है.

कृष पर गुस्सा करेगा अंशुमन

अबतक आपने देखा कि अंशुमन को दादी सा बताती है कि उन्हें फिर से पोद्दार हाउस वापस मिल गया है. विद्या उसे बताती है कि अरमान ने केस लड़ा और जीत हासिल की. ये सुनकर मायरा काफी खुश हो जाती है कि उसके पिता ने केस जीत लिया है. अंशुमान चुपचाप तान्या को फोन करता है और पूछता है कि क्या कृष ने अभीरा के परिवार के साथ कुछ गलत किया है. अंशुमन पोद्दार हाउस आता है और कृष पर काफी गुस्सा होता है. वह उसे थप्पड़ मारने वाला होता है, तभी तान्या बीच में आ जाती है. अंशुमन कहता है कि वह अपनी बहन की शादी तान्या से रद्द कर रहा है.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान नहीं ये शख्स अभीरा से मायरा को छीन कर ले जाएगा, अपनी ही मां को आंटी कहेगी पूकी