Raksha Bandhan Bhojpuri Song: राखी का त्योहार धूमधाम से 9 अगस्त को पूरे देश में मनाया जाएगा. इस दिन बहन अपने भाई को प्यार का अटूट धागा बांधेगी और उससे खुद की रक्षा के लिए वचन मांगेगी. फेस्टिवल को ध्यान में रखते हुए भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सॉन्ग रिलीज हो रहे हैं. जिसमें आज राखी है और बाहिना प्यार के शामिल है. इसी बीच पवन सिंह का राखी सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसका नाम ‘नजर ना लागे हो’ है.
पवन सिंह का राखी गीत ‘नजर ना लागे हो’ वायरल
पवन सिंह का राखी गीत ‘नजर ना लागे हो’ 3 साल पहले रिलीज हुआ था और इसे अब तक 3.2 मिलियन लोग देख चुके हैं. वीडियो में पावर स्टार अपनी बहन से राखी बंधवा रहे हैं. एल्बम को पवन सिंह और खुशबू जैन ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. अरविन्द तिवारी इसके गीतकार है और इसे देवेन्द्र तिवारी ने निर्देशित किया है. लेखक अरविन्द तिवारी है और संगीत निर्देशक छोटे बाबा है.
पवन सिंह के गाने पर क्या बोले फैंस
पवन सिंह के इस गाने को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”बहुत अच्छा गाना है… इनके आवाज में जरुर कोई जादू है, तभी तो लाखों करोड़ों लोगों के दिल में राज करते हैं. हैप्पी रक्षा बंधन.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”रक्षाबंधन पर ये सॉन्ग मजेदार है… जरूर इस बार भी ट्रेंडिंग में जाएगा.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता…. अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं, पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता.”
यह भी पढ़ें- Dhadak 2 Box Office Collection Day 6: फ्लॉप हुई धड़क 2, 60 करोड़ है बजट, छठे दिन की कमाई चौंका देगी