Ye Baarish Song: पूरे देश में इन-दिनों मॉनसून का असर देखने को मिल रहा है. हर तरफ बारिश हो रही है. ऐसे में अगर आपको एक बेहतरीन म्यूजिक सुनने को मिल जाए, तो दिन क्या बेहतरीन बन जाएगा. इसी बीच दिल टूटे आशिकों के लिए एक नया रिलीज हो गया है. जिसका नाम ये बारिश है. न्यू एल्बम जी म्यूजिक और भाटड़िया एंटरप्राइजेज की ओर से प्रस्तुत है.
उत्तराखंड के डीआईजी की ओर से गाया गाना फाइनली हुआ रिलीज
ये बारिश सॉन्ग के वीडियो में दर्शकों को नेचर की खूबसूरती देखने को मिलेगी. वीडियो एक लड़का दिखाई देता है, जो अपने पुराने प्यार को याद करता है और उसमें खो जाता है. गाने के बोले इतने बेहतरीन है कि ये आपको सीधे दिल में उतरते हैं. इस गाने की खास बात यह है कि उत्तराखंड के डीआईजी अमिताभ श्रीवास्तव ने भी अपनी मधूर आवाज दी है. उनकी कई शारियां मौजूद है, जो सीधे आपके दिल को छू लेगी.
ये बारिश सॉन्ग के बारे में
‘ये बारिश’ गाने को जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसे जॉय चक्रवर्ती ने गाया है. वहीं लिरिक्स राही और देवरिया के कवि रवि वर्मा ने लिखे हैं. अलौकिक राही ने सॉन्ग को डायरेक्ट भी किया है, जो अनुपम खेर की फिल्म ‘वन डे जस्टिस’ के लेखक के रूप में भी जाने जाते हैं. फैंस सॉन्ग को काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”मैंने इस वीडियो को 5 से ज्यादा बार देखा और मुझे यह बहुत पसंद आया… यह अपने आप में भी बेहतरीन है और वीडियो के सबसे अच्छे हिस्से की बात करें तो, हर्ष भैया हमेशा की तरह सबसे बेहतरीन एक्टर और सबसे बेहतरीन इंसान हैं, जिन्हें मैंने कभी देखा है.”
यह भी पढ़ें- Dhadak 2 Box Office Collection Day 6: फ्लॉप हुई धड़क 2, 60 करोड़ है बजट, छठे दिन की कमाई चौंका देगी