EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

100 करोड़ पार कर ‘महावतार नरसिम्हा’ ने रचा इतिहास, अब आएगा परशुराम का तूफान


Mahavatar Narsimha BO Collection Day 12: डायरेक्टर अश्विन कुमार की ‘महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बन चुकी यह फिल्म अब कई और रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है. यह महाअवतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म है, जो हिरण्यकशिपु और उनके बेटे प्रह्लाद की भगवान विष्णु के प्रति अटूट भक्ति और प्रेम की कहानी दिखाती है. फिल्म 25 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ ₹1.75 करोड़ से शुरूआत की थी, जिसके बाद इसकी कमाई में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला.

100 करोड़ पार पहुंची फिल्म

दूसरे रविवार को फिल्म ने ₹23.1 करोड़ की सबसे ज्यादा बिजनेस किया. वहीं सोमवार को ₹7.35 करोड़ और मंगलवार को ₹7.75 करोड़ बटोरे. फिल्म ने भारत में ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब भी बेहतरीन कमाई कर रही है. हिंदी और तेलुगू वर्जन बाकी भाषाओं के मुकाबले ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. जयपुर्णा दास की ओर से लिखी गई इस पौराणिक फिल्म को क्लीम प्रोडक्शंस ने बनाया है और KGF, कांतारा और सलार जैसी ब्लॉकबस्टर देने वाली होम्बले फिल्म्स ने प्रस्तुत किया है.

फिल्म का डे वाइज कलेक्शन इस तरह रहा:

  • Mahavatar Narsimha Day 1: ₹1.75 करोड़
  • Mahavatar Narsimha Day 2: ₹4.6 करोड़
  • Mahavatar Narsimha Day 3: ₹9.5 करोड़
  • Mahavatar Narsimha Day 4: ₹6 करोड़
  • Mahavatar Narsimha Day 5: ₹7.7 करोड़
  • Mahavatar Narsimha Day 6: ₹7.7 करोड़
  • Mahavatar Narsimha Day 7: ₹7.5 करोड़
  • Mahavatar Narsimha Day 8: ₹7.7 करोड़
  • Mahavatar Narsimha Day 9: ₹15.4 करोड़
  • Mahavatar Narsimha Day 10: ₹23.1 करोड़
  • Mahavatar Narsimha Day 11: ₹7.35 करोड़
  • Mahavatar Narsimha Day 12: ₹7.75 करोड़

Mahavatar Narsimha Total Collection: ₹106.05 करोड़

होम्बले फिल्म्स ने सभी को किया धन्यवाद

होम्बले फिल्म्स के को-फाउंडर चालुवे गौड़ा ने इंडिया टुडे डिजिटल से कहा, “हम दर्शकों के प्यार और रिस्पॉन्स से बेहद खुश और आभारी हैं. यह देखकर अच्छा लगता है कि बच्चे से लेकर बड़े तक, हर कोई महाअवतार नरसिंह को इतने प्यार से अपना रहा है. जब हमने डायरेक्टर अश्विन कुमार और क्लीम प्रोडक्शंस के साथ यह सफर शुरू किया था, तो हमें पता था कि हम कुछ अलग और बड़ा करने जा रहे हैं. लेकिन देश और विदेश से मिल रहे प्यार ने हमारी उम्मीदों से कहीं ज्यादा खुशी दी है.” मेकर ने यह भी कन्फर्म किया है कि अगली फिल्म ‘महाअवतार परशुराम’ पर काम शुरू हो चुका है.

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृति ईरानी के सीरियल में मुजफ्फरपुर की प्राची सिंह ने मचाया धमाल, ‘मुन्नी’ बन दर्शकों का जीता दिल

ये भी पढ़ें: Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात