Kingdom Box Office Collection Day 6: विजय देवरकोंडा की नई फिल्म ‘किंगडम’ 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से विजय के फिन को उनसे बहुत उम्मीदें थी और फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन शानदार शुरुआत करते हुए ₹18 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म ने पहले वीकेंड में ही ₹40.5 करोड़ की कमाई कर चुकी थी. शुरुआत में फिल्म का प्रदर्शन काफी मजबूत रहा, लेकिन वीकेंड के बाद इसके कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है. Sacnilk के रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले मंगलवार को ‘किंगडम’ ने सिर्फ ₹1.50 करोड़ का ही बिजनेस किया और अब तक फिल्म का कलेक्शन ₹44.40 करोड़ पहुंच पाया है.
फिल्म की कहानी
‘किंगडम’ की कहानी सुरी नाम के एक पुलिस कांस्टेबल की है, जो आगे चलकर अंडरकवर एजेंट बन जाता है. विजय देवरकोंडा इस दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में भारत सरकार की ओर से सुरी को श्रीलंका में एक बेहद खतरनाक और गुप्त मिशन पर भेजा जाता है. लेकिन मिशन सिर्फ उसके काम तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें उसकी निजी जंग भी जुड़ी है. सुरी अपने लंबे समय से बिछड़े भाई शिवा (सत्यदेव) को ढूंढ़ने की कोशिश भी कर रहा है. मिशन और अपने भाई की तलाश के बीच सुरी को कई मुश्किलों और खतरनाक हालात का सामना करना पड़ता है.
सीक्वल की तैयारी शुरू
‘किंगडम’ को दर्शकों से मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए मेकर्स ने इसकी कहानी को आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया है. फिल्म की रिलीज के तुरंत बाद ही इसके सीक्वल की घोषणा कर दी गई है. अगर ‘किंगडम’ की कमाई में तेज रफ्तार आई, तो आने वाले दिनों में यह आसानी से ₹50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. विजय देवरकोंडा के दमदार एक्शन और कहानी के रोमांच ने इसे साल की चर्चित फिल्मों में शामिल कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha BO Collection Day 12: 100 करोड़ पार कर ‘महावतार नरसिम्हा’ ने रचा इतिहास, अब आएगा परशुराम का तूफान
ये भी पढ़ें: Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात