EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

फ्लॉप हुई धड़क 2, 60 करोड़ है बजट, छठे दिन की कमाई चौंका देगी


Dhadak 2 Box Office Collection Day 6: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म धड़क 2 थियेटर्स में बड़े ही जोर-शोर के साथ 1 अगस्त को रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी ज्यादा प्यार मिला. बावजूद यह बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है. 5 दिनों की कमाई में ये अभी तक सन ऑफ सरदार 2 से आगे नहीं निकल पाई. आइये जानते हैं छठे दिन इसने कितनी कमाई की.

धड़क 2 ने छह दिनों में कमाए इतने करोड़

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक पहले बुधवार यानी छठे दिन धड़क 2 ने अभी तक 0.22 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 14.72 करोड़ हो गया. मूवी काफी सुस्ती से कमाई कर रही है. इसे 60 करोड़ के अनुमानित बजट में बनाया गया है. अगर कमाई की यही रफ्तार रही तो यह प्लॉप हो जाएगी, क्योंकि 14 अगस्त को सिनेमाघरों में वॉर 2 और कुल दस्तक देने वाली है. दोनों का बज काफी ज्यादा अच्छा है.

जानें धड़क 2 ने किस दिन बटोरे कितने करोड़

Dhadak 2 Box Office Collection Day 1- 3.5 करोड़
Dhadak 2 Box Office Collection Day 2- 3.75 करोड़
Dhadak 2 Box Office Collection Day 3- 4.15 करोड़
Dhadak 2 Box Office Collection Day 4- 1.4 करोड़
Dhadak 2 Box Office Collection Day 5- 1.75 करोड़
Dhadak 2 Box Office Collection Day 6- 0.22 करोड़

Dhadak 2 Total Box Office Collection- 14.72 करोड़

धड़क 2 के बारे में

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर रोमांटिक ड्रामा “धड़क 2” शाजिया इकबाल की ओर से निर्देशित और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की ओर से निर्मित है. साल 2018 में आई फिल्म “धड़क” का यह सीक्वल है. यह ऐसे लड़के की कहानी है, जिसे अपने से ऊपर कास्ट की लड़की से प्यार हो जाता है. फिर उसे इसे पाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें- War 2 Advance Booking: ‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग ने मचाया धमाल, रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर छिड़ गया युद्ध

यह भी पढ़ें- Mrunal Thakur ने धनुष संग डेटिंग रूमर्स पर इशारों-इशारों में तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं नजर वाली बात पर…