राखी पर लोगों को रुला गया अंकुश राजा का ये भोजपुरी गाना, ‘रक्षाबंधन’ बना यूट्यूब पर रिकॉर्ड तोड़ हिट
Bhojpuri: भोजपुरी संगीत जगत में हर त्योहार को खास अंदाज में मनाया जाता है. चाहे होली हो या छठ पूजा या फिर राखी जैसा पवित्र त्योहार, हर मौके पर दिल को छू लेने वाले गाने सुनने को मिलते हैं. ऐसा ही एक गाना है ‘रक्षाबंधन’, जिसे सुनकर आज भी लोगों की आंखें नम हो जाती हैं. ये गाना साल 2021 में रिलीज हुआ था और 2025 में भी उतना ही भावुक कर देने वाला है जितना पहली बार सुनने पर लगा था.
66 मिलियन से भी ज्यादा मिले है व्यूज
अंकुश राजा, प्रियंका सिंह और दीपा भारती की आवाज में बना यह गीत 12 अगस्त 2021 को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था. गाने को लोगों ने इतना पसंद किया कि अब तक इसे 66 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही 4.5 लाख से अधिक लोगों ने इस पर लाइक किया है. इस गाने में एक बहन की कहानी दिखाई गई है जो शादी के बाद राखी के मौके पर अपने मायके लौटती है. जैसे ही वो घर आती है, मां-बाप और भाई बहुत खुश हो जाते हैं. लेकिन त्योहार की खुशी के बीच भाई-बहन के पुराने पल याद आ जाते हैं, और माहौल भावुक हो जाता है.
इमोशनल कनेक्शन देता है गाना
गाने की सबसे बड़ी ताकत इसका इमोशनल कनेक्शन है, जो कोई इसे सुनता है वो खुद को अपनी बहन या भाई की यादों में खोने से रोक नहीं पाता है. कई यूजर्स ने कमेंट करके लिखा कि ये गाना उन्हें रुला देता है और हर बार राखी पर वो इसे जरूर सुनते हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में राखी पर कई गाने आए हैं, लेकिन ‘रक्षाबंधन’ जैसा जादू किसी और गाने ने नहीं चलाया. हर साल जैसे ही रक्षाबंधन का समय आता है, यह गाना एक बार फिर ट्रेंडिंग में आ जाता है और लाखों लोग इसे फिर से सुनना शुरू कर देते हैं.
ये भी पढ़ें: Top 5 Songs of Manoj Tiwari: भोजपुरी से लेकर ओटीटी तक, मनोज तिवारी के इन 5 गानों ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: नीलकमल सिंह का नया गाना यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, ‘फिल्म के हीरोइन’ बनी नेहा पाठक पर फिदा हुए सिंगर