EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…


Saiyaara: अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक फिल्म सैयारा की सफलता ने बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास लिख दिया. मोहित सूरी की फिल्म ने अहान और अनीत को नेशनल क्रश बना दिया. मूवी को रिलीज हुए 18 दिन हो गए और अबतक इसने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली. फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है. मूवी ने सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 का हाल बेहाल कर दिया है. कुछ समय पहले अनीत का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह कह रही थी मुझे शर्म आ रही है. इसपर फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी ने रिएक्ट किया.

अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ बयान पर क्या बोले मोहित सूरी?

जूम संग एक इंटरव्यू में मोहित सूरी ने अनीत पड्डा के लेटेस्ट वायरल हुए वीडियो पर रिएक्ट किया. वीडियो में एक्ट्रेस को पैपराजी ने मुंबई एयर पोर्ट पर स्पॉट किया था और उन्हें मास्क हटा कर पोज देने के लिए कहा था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने कहा था, मुझे शर्म आ रही है. इसपर फिल्म के डायरेक्टर मोहित ने कहा, “मैंने हमेशा अनीत से बस एक ही बात कही ईमानदार रहो. मैंने कहा, तुम जैसी हो, वैसे ही परफेक्ट हो, कुछ कहने के लिए कोई सही या गलत बात नहीं होती. जब उसने मुझसे पूछा कि क्या मुझे ये कहना चाहिए कि मैं शर्म महसूस कर रही हूं? मैंने कहा कह दो.

मोहित सूरी ने आगे कहा, आजकल हम एक ऐसी…

मोहित सूरी ने आगे कहा, आजकल हम एक ऐसी पीढ़ी बन चुके हैं जिसे हर सवाल का जवाब देना आना चाहिए, लेकिन इसमें गलत क्या है अगर हम थोड़े कमजोर या भावुक महसूस करें? अनीत ने वहां जाकर जब फोटो क्लिक हो रहे थ, तब कहा ‘मुझे शर्म आ रही है’ और मुझे लगता है यही सबसे ईमानदार बात थी, बनावटी बनने से बेहतर है कि आप जैसे हो वैसे ही रहो.”

सैयारा ने कितनी कमाई की

  • Week 1- 172.75 करोड़
  • Day 8- 18 करोड़
  • Day 9- 26 करोड़
  • Day 10- 31.18 करोड़
  • Day 11- 9.25 करोड़
  • Day 12- 10 करोड़
  • Day 13- 7 करोड़
  • Day 14- 6.5 करोड़
  • Day 15- 4.25 करोड़
  • Day 16- 6.35 करोड़
  • Day 17- 8 करोड़
  • Day 18- 2.5 करोड़
  • Day 19- 0.06 करोड़

नेट कमाई- 302.31 करोड़ रुपये