EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी


Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही के डायरेक्टर कट की ओर से निर्मित, “ये रिश्ता क्या कहलाता है” अपनी बदलती कहानियों और किरदारों से दर्शकों का मन मोह रहा है. अभीरा और अरमान की जिंदगी में कई बदलाव आए. जिसमें अभीरा की फाइनली उसकी बेटी पूकी मिल गई. मायरा को वह घर तो लेकर आ गई, लेकिन नन्ही बच्ची अपने पापा को काफी ज्यादा मिस कर रही है.

अरमान ने कृष से वापस लिया पोद्दार फर्म

इसी बीच अभीरा और अरमान कृष के खिलाफ केस लड़ते हैं. संजय, कृष के खिलाफ गवाही देता है, जिसके पोद्दार परिवार को उनका घर वापस मिल जाता है. दादीसा और विद्या खुशी खुशी अपने घर में जाते हैं, लेकिन केस हारने का असर कृष और तान्या के रिश्ते पर पड़ता है. कृष उससे अच्छे से बात नहीं करता और पूरे समय इग्नोर करता है.

कृष और तान्या के टेंशन को देखकर बुरा महसूस करती है अभीरा

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड में, तान्या एक कैफे में कृष से मिलती है, लेकिन अंशुमान उसे कृष जैसे किसी व्यक्ति के साथ होने के लिए डांटता है और उसे दूर रहने की चेतावनी देता है. इसी बीच, अभीरा पोद्दार परिवार जाती है और कृष और तान्या के बीच के टेंशन को देखती है. वह अरमान संग अपने रिश्ते के बारे में सोचती है और उम्मीद जताती है कि वह इस जोड़े के रिश्ते को फिर से टूटने से बचाएगी.

कृष और तान्या के रिश्ते को बचाने के लिए आगे आएगी अभीरा

कृष और तान्या के रिश्ते को अपने और अरमान की तरह टूटने से बचाने के लिए, अभीरा खुद से उनकी शादी बचाने का वादा करती है. वह उनके बीच में दखल देकर रिश्ते सुधारने का फैसला करती है. साथ ही अंशुमान से उन्हें थोड़ा समय देने और उन्हें अपनी समस्याओं को खुद सुलझाने का मौका देने के लिए कहती है. एक नए मकसद के साथ, अभीरा कृष और तान्या के रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश करती है.

यह भी पढ़ें- Coolie Vs War 2 Box Office: एडवांस बुकिंग में वॉर 2 की हालत टाइट, रजनीकांत की फिल्म ने मचाया गदर, बना लिया ये रिकॉर्ड