Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह कोई नया गाना या फिल्म नहीं, बल्कि उनकी एक इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट है, जो काफी वायरल हो रही है. इस पोस्ट में अक्षरा ने अपने दिल की गहराई से निकली बातें लिखी हैं, जो लोगों के दिल को छू रही हैं. अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें वो फ्लोरल डिजाइन वाले सलवार सूट में नजर आ रही हैं. उनका ये देसी लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. लेकिन इस पोस्ट के कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा है, जिसे देख सभी भावुक हो गए है.
अक्षरा सिंह का भावुक पोस्ट
अक्षरा सिंह ने अपनी तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “कठोर होना आसान है इस दुनिया में, पर हर बार टूटने के बाद भी कोमल दिल के साथ जीना, वो हिम्मत है.” इस पोस्ट को देख सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन भी तेज हो गया है. कई लोगों ने इसे अक्षरा की पर्सनल लाइफ से जोड़ दिया है. कुछ फैंस ने लिखा कि उनकी आंखों में छुपा दर्द साफ दिख रहा है. वहीं, कई लोगों ने उन्हें मजबूत महिला बताते हुए तारीफ भी की है. एक यूजर ने कमेंट किया, “आप जैसी औरतें समाज की महिलाओं के लिए मिसाल हैं.” एक अन्य ने लिखा, “आप एक्ट्रेस ही नहीं, एक फाइटर हैं.”
पवन सिंह के साथ जुड़ा था नाम
बता दें, अक्षरा सिंह का नाम लंबे समय तक भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के साथ जुड़ता रहा है. दोनों का अफेयर और फिर ब्रेकअप काफी सुर्खियों में रहा था. खबरों की मानें तो दोनों ने एक साथ लंबे वक्त तक लिव-इन रिलेशनशिप में भी समय बिताया था. लेकिन रिश्ता टूटने के बाद अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि उनके करियर को खत्म करने की कोशिश की गई थी. हालांकि अक्षरा ने अपनी इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है. लेकिन लोग इसे उनके बीते समय से जोड़कर देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: इंटरनेट पर छाया आम्रपाली दुबे का ‘राखी में बहना का प्यार भैया’, यमराज संग दिखा भाई-बहन का अनोखा रिश्ता
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: जन्माष्टमी पर ‘मुरली की धुन पे’ गाने में गोपियों के बीच थिरके खेसारी लाल यादव, वायरल हुआ वीडियो