इंटरनेट पर छाया आम्रपाली दुबे का ‘राखी में बहना का प्यार भैया’, यमराज संग दिखा भाई-बहन का अनोखा रिश्ता
Bhojpuri: रक्षा बंधन का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर भाई-बहन के रिश्ते से जुड़े गानों की धूम मचने लगी है. हर साल की तरह इस बार भी भोजपुरी इंडस्ट्री में एक खास गाना खूब वायरल हो रहा है, जिसका नाम है ‘राखी में बहना का प्यार भैया’. इस गाने को अभिनेत्री आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया है और यह रक्षा बंधन के मौके पर दर्शकों के दिलों को छू रहा है.
इस फिल्म का गाना है
इस गाने में आम्रपाली दुबे सिर्फ अपने भाइयों को ही नहीं, बल्कि यमराज को भी राखी बांधती नजर आती हैं. आम्रपाली जब यमराज को राखी बांधती हैं, तो यह सीन दर्शकों को हैरान कर देता है, लेकिन साथ ही यह दृश्य भावनाओं से भी भरपूर है. इस पल में वह अपने भाइयों की लंबी उम्र और सफलता की कामना करती हैं. यह गाना 1 अगस्त 2025 को SRK Music Private Limited के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और यह भोजपुरी फिल्म ‘सास, बहू और यमराज’ का गाना है.
क्यों खास है ये गाना?
भोजपुरी इंडस्ट्री में भाई-बहन के रिश्ते पर कई गाने बन चुके हैं, लेकिन ‘राखी में बहना का प्यार भैया’ अपने अनोखे कॉन्सेप्ट के कारण अलग बन गया है. यमराज को राखी बांधने का दृश्य दर्शकों को चौंकाता है, लेकिन इसी के साथ यह एक मजबूत संदेश भी देता है. राखी सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि बहन की दुआ होती है जो किसी को भी मृत्यु के भय से बचा सकती है. ये गाना यूट्यूब पर रिलीज होते ही लाखों व्यूज बटोर चुका हैं और लोग इसे अपने सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर कर रहे है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: संजय पांडे की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ‘पुनर्जन्म’ हुई रिलीज, आत्मा और जीवन के रहस्य के खुलेंगे कई राज
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: 10 साल बाद भी पवन सिंह का ‘वाह भोले बाबा’ लोगों के दिलों पर कर रहा राज, बटोरे 4 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज