‘सुल्तान’ और ‘पद्मावत’ को पछाड़ कर ‘सैयारा’ बनी बॉक्स ऑफिस किंग, ऋतिक रोशन की ब्लॉकबस्टर अगला टारगेट
Saiyaara: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है, जिससे अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया हैं. फिल्म 18 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद ही इसने बॉक्स ऑफिस पर अविश्वसनीय रिकॉर्ड बना लिए. दर्शकों और फैंस के अलावा सैयारा को आमिर खान, महेश बाबू, अर्जुन कपूर, अमीषा पटेल, सिद्धार्थ आनंद, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह जैसे सेलेब्स का प्यार मिला. अब फिल्म ने सलमान खान और रणवीर की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ डाला.
सलमान खान- रणवीर सिंह को सैयारा ने छोड़ा पीछे
sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैयारा ने अबतक 302.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अहान पांडे की मूवी ने सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘सुल्तान’ के घरेलू लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. ‘सुल्तान’ ने भारत में 300.45 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके अलावा सैयारा ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पद्मावत’ के घरेलू लाइफटाइम कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है. भारत में ‘पद्मावत’ ने 302.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब इसकी नजर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ पर है, जिसने 303.34 करोड़ रुपये का बिजनेस भारत में किया था.
सैयारा 300 करोड़ के पार
- Saiyaara Week 1- 172.75 करोड़
- Saiyaara Day 8- 18 करोड़
- Saiyaara Day 9- 26 करोड़
- Saiyaara Day 10- 31.18 करोड़
- Saiyaara Day 11- 9.25 करोड़
- Saiyaara Day 12- 10 करोड़
- Saiyaara Day 13- 7 करोड़
- Saiyaara Day 14- 6.5 करोड़
- Saiyaara Day 15- 4.25 करोड़
- Saiyaara Day 16- 6.35 करोड़
- Saiyaara Day 17- 8 करोड़
- Saiyaara Day 18- 2.5 करोड़
- Saiyaara Day 19- 0.06 करोड़
नेट कमाई- 302.31 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें– Son of Sardaar 2 Shooting Locations: लंदन की गलियों से पंजाब की मिट्टी तक, जानें कहां-कहां शूट हुई अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’