Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित का लोकप्रिय शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया जा रहा है कि मायरा, अभीरा के पास तो आ जाती है, लेकिन वह उसके साथ रहना नहीं चाहती. वह गीतांजलि और अरमान के पास वापस जाना चाहती है. वह उन दोनों को याद कर रात में रोती है. अपनी बेटी को ऐसे देखकर अभीरा का दिल टूट जाता है. अभीरा को लगता है कि उसे अपनी बेटी का प्यार कभी नहीं मिलेगा. इस बीच गीतांजलि, मायरा को लेकर अपने साथ चली जाती है, लेकिन अरमान के कहने पर मायरा अपनी मां के पास वापस आ जाती है.
मायरा के साथ गोयनका हाउस शिफ्ट होगी अभीरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि जाएगा कि दादीसा, विद्या, अभीरा, मायरा और अरमान साथ में पोद्दार हाउस में एंट्री करेंगे. मायरा इतना बड़ा घर देखकर काफी खुश हो जाएगी. अभीरा दादी सा और विद्या से कहेगी कि वह इस घर में उनके साथ नहीं रह सकती. अभीरा कहती है अरमान का ये घर है और वह यहां नहीं रह पाएगी. अभीरा, मायरा के साथ गोयनका हाउस शिफ्ट हो जाएगी, जहां पर अभीर उसका बहुत अच्छे से स्वागत करेगा. अभीरा, मायरा को कुछ खाने देगी, जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो जाएगी. मायरा को उस चीज से एलर्जी होती है, जिस बारे में अभीरा को नहीं पता होता.
अरमान और अभीरा में होगी दोस्ती
अभीरा, अरमान से माफी मांगेगी कि उसकी वजह से मायरा की तबीयत खराब हो गई. अरमान उससे कहेगा कि इसमें उसकी गलती नहीं है. हालांकि गीतांजलि, मायरा को भड़काएगी कि उसकी तबीयत अभीरा की वजह से खराब हुई. अरमान, अभीरा से कहेगा कि वह उसकी मदद करेगा ताकि वह मायरा को अच्छे से जान पाए और उसके करीब जा पाए. दोनों मायरा के लिए दोस्त बन जाएंगे. क्या अरमान और अभीरा को उस सीक्रेट फोन के बारे में पता चलेगा जो गीताजंलि ने मायरा को दिया है.
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान नहीं ये शख्स अभीरा से मायरा को छीन कर ले जाएगा, अपनी ही मां को आंटी कहेगी पूकी