EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

घर बैठे मिलेगा मस्ती का मजा, ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हो रही ये धमाकेदार फिल्में और शो


OTT Releases This Week: अगर आप घर बैठे एंटरटेनमेंट का मजा लेना चाहते हैं, तो इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई दिलचस्प फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है. थ्रिलर से लेकर रोमांस तक की कहानियों से सजी नई फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों के लिए तैयार हैं. एक नजर डालते हैं इस हफ्ते रिलीज हो रहे कंटेंट पर जो सिने प्रेमियों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं.

Wednesday – Season 2

वेडनेसडे एक अमेरिकी सीरीज है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर 6 अगस्त से देख सकते हैं. जेना ऑर्टेगा, एम्मा मायर्स और जॉय संडे स्टारर सीरीज में खूब सारे नये ट्विस्ट आएंगे. इस बार वेडनेसडे एडम्स अपनी मर्जी से नेवरमोर अकादमी वापस जा रही है. हालांकि उसकी सोच के मुताबिक वहां वैसा कुछ नहीं होता. इस सीजन कई सारे रहस्यों से पर्दा हटने वाला है.

Mayasabha

ये एक तेलुगू राजनितिक ड्रामा वेब सीरीज है, जिसे दर्शक 7 अगस्त से सोनी लिव पर देख सकते हैं. इसका निर्देशन निर्देशन देवा कट्टा और किरण जय कुमार ने किया है. इस सीरीज में आधी पिनिसेट्टी, चैतन्य राव, साई कुमार, दिव्या दत्ता, नासिर है. यह आंध्र प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य पर आधारित है.

Maaman

तमिल फिल्म मामन एक फैमिली ड्रामा है, जिसे आप जी5 पर 8 अगस्त को देख सकते हैं. फिल्म 16 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. मूवी में सूरी, राजकिरण, ऐश्वर्या लक्ष्मी, स्वसिका, बाला सरवनन, बाबा भास्कर ने काम किया हैं. इसका निर्देशन प्रशांत पांडियाराज ने किया है.

Salakaar

इसे आप जियो हॉटस्टार पर 8 अगस्त से देख सकते हैं. इस वेब सीरी में नवीन कस्तूरिया, मौनी रॉय, मुकेश ऋषि, सूर्या शर्मा अहम किरदार में हैं. यह एक थ्रिलर सीरीज है. सीरीज में मौनी और नवीन अंडरकवर भूमिका में नजर आएंगे.

The Pickup

फिल्म द पिकअप को आप 6 अगस्त से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इसमें एडी मर्फी, पीट डेविडसन, ईवा लोंगोरिया, केके पामर है. ये टिम स्टोरी की ओर से निर्देशित है.

यह भी पढ़ें Son of Sardaar 2 Shooting Locations: लंदन की गलियों से पंजाब की मिट्टी तक, जानें कहां-कहां शूट हुई अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’