EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, बताया- इस शख्स ने ‘सैयारा’ की सक्सेस को लेकर पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, कहा- कलेक्शन तो एक बोनस था…


Saiyaara: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. अहान पांडे और अनीत पड्डा को मूवी ने फिल्म इंडस्ट्री का नया चमकता सितारा बना दिया. फिल्म की इमोशनल स्टोरी और गानों ने दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया. मूवी को दर्शकों से तो खूब प्यार मिला. साथ ही सेलेब्स ने भी फिल्म पर प्यार बरसाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख, रकुल प्रीत सिंह, सुभाष घई, अनुराग बसु ने फिल्म को सुपरहिट बताया. हालांकि मोहित ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की सफलता की भविष्यवाणी करने वाले सबसे पहले इंसान आदित्य चोपड़ा थे.

‘सैयारा’ की सक्सेस को लेकर आदित्य चोपड़ा ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी

मोहित सूरी ने जूम से बात करते हुए कहा, “सैयारा को लेकर सबसे पहले जिस शख्स ने ये कहा था कि ये अपनी क्षमता से आगे जाएगी और इसे बहुत सारा प्यार मिलेगा, वह थे आदित्य चोपड़ा. जब उन्होंने एडिटिंग में फिल्म देखी, तो उन्होंने कहा, ‘ये फिल्म कितने भी कलेक्शन से ओपन हो, पर बिजनेस बहुत अच्छा करेगी क्योंकि तुमने बहुत शानदार फिल्म बनाई है. ये तुम्हारा बेस्ट काम है. उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी. उस वक्त हमें लगा वो थोड़े ज्यादा पॉजिटिव सोच रहे हैं, लेकिन वो सही निकले. कलेक्शन तो एक बोनस था, लेकिन जो प्यार इस फिल्म को मिला है, वो वही है जिसका मैंने सारी जिंदगी इंतजार किया है.”

सैयारा का कलेक्शन

  • Saiyaara Box Office Collection Week 1- 172.75 करोड़
  • Saiyaara Box Office Collection Day 8- 18 करोड़
  • Saiyaara Box Office Collection Day 9- 26 करोड़
  • Saiyaara Box Office Collection Day 10- 31.18 करोड़
  • Saiyaara Box Office Collection Day 11- 9.25 करोड़
  • Saiyaara Box Office Collection Day 12- 10 करोड़
  • Saiyaara Box Office Collection Day 13- 7 करोड़
  • Saiyaara Box Office Collection Day 14- 6.5 करोड़
  • Saiyaara Box Office Collection Day 15- 4.25 करोड़
  • Saiyaara Box Office Collection Day 16- 6.35 करोड़
  • Saiyaara Box Office Collection Day 17- 0.04 करोड़
  • Saiyaara Box Office Collection Day 18- 0.36 करोड़

नेट कमाई- 300.11 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें Son of Sardaar 2 Shooting Locations: लंदन की गलियों से पंजाब की मिट्टी तक, जानें कहां-कहां शूट हुई अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’