Viral Video: भोजपुरी का क्रेज हर जगह है. चाहे वह देश हो या फिर विदेश… कई बार हम फिरंगी को भोजपुरी गानों पर ठुमके लगाते हुए देखते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक साउथ कोरियाई कंटेंट क्रिएटर वहां के बच्चों को भोजपुरी सिखाते नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत येचन सी. ली से शुरू होती है. जिसमें वह क्लासरूम में बच्चों से कहते हैं, “भारत में चार बेसिक बातचीत कैसे करें. जब हम किसी से पहली बार मिलते हैं, तो हम नमस्ते कहते हैं. भारत में, हम कहते हैं, ‘का हो?’ बहुत अच्छा, बहुत अच्छा.”
वह आगे कहते हैं, “जब हम उसी व्यक्ति से दोबारा मिलते हैं, तो हम पूछते हैं, आप कैसे हैं? भारत में, हम कहते हैं, ‘का हाल बा?’ हम कहते हैं, ‘ठीक बा?’. हम भारत में अलविदा कैसे कहते हैं? खुश रहो… खुश रहो. क्लासरूम में मौजीद सारे बच्चे इसे दोहराते हैं. इस मजेदार वीडियो को देखकर फैंस अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, भोजपुरी का क्रेज हर जगह है… जय बिहारी. एक दूसरे यूजर ने लिखा, क्या बात है… भोजपुरी कोरिया में भी छा गया है. एक अन्य यूजर ने लिखा, पवन सिंह का जलवा है भैया… तबही तो वर्ल्डवाइड भोजपुरी छा गया है.
यह भी पढ़ें- Dhadak 2 Box Office Collection Day 4: फ्लॉप होने की कगार पर पहुंची धड़क 2, कुल कमाई करेगी हैरान