EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

फ्लॉप होने की कगार पर पहुंची धड़क 2, कुल कमाई करेगी हैरान


Dhadak 2 Box Office Collection Day 4: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर धड़क 2 बड़ी उम्मीदों के साथ 1 अगस्तक को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले. बावजूद ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई. तमिल फिल्म परियेरुम पेरुमल की रीमेक ने अपने पहले तीन दिनों में सिर्फ 11 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की है. आइये जानते हैं चौथे दिन इसकी कमाई कितनी रही.

धड़क 2 ने चार दिनों में की इतनी कमाई, यहां जानें

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक धड़क 2 ने चौथे दिन अभी तक 0.07 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 11.47 करोड़ हो गया. ओपनिंग डे पर मूवी ने 3.5 करोड़ कमाए. दूसरे और तीसरे दिन इसने 3.75 और 4.15 करोड़ की कमाई की. बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर सन ऑफ सरदार 2 और सैयारा संग हो रही है.

धड़क 2 का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

  • Dhadak 2 Box Office Collection Day 1- 3.5 करोड़
  • Dhadak 2 Box Office Collection Day 2- 3.75 करोड़
  • Dhadak 2 Box Office Collection Day 3- 4.15 करोड़
  • Dhadak 2 Box Office Collection Day 4- 0.07 करोड़

Dhadak 2 Total Box Office Collection- 11.47 करोड़

धड़क 2 की क्या है कहानी

धड़क 2 एक लॉ स्टूडेंट की कहानी है, जो अपनी सहपाठी से प्यार करने लगता है, लेकिन जातिगत भेदभाव के कारण उसे उसके परिवार से उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है. शाजिया इकबाल की ओर से निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस, जेड स्टूडियोज और क्लाउड 9 पिक्चर्स की ओर से समर्थित, यह रोमांटिक ड्रामा जातिगत भेदभाव, प्रेम और सामाजिक प्रतिरोध के विषयों पर गहराई से उतरती है.

यह भी पढ़ें- Son Of Sardaar 2: अजय देवगन की फिल्म को दर्शकों से मिल रहे प्यार पर मृणाल ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये सबसे बेहतरीन अहसास