17 साल से चले आ रहे तारक शो का हिस्सा बनने पर इस विदेशी एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं सेट पर गया और…
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असित मोदी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के चाहने वाले काफी है. शो की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है और इस वजह से शो 17 सालों से टीवी पर चला आ रहा है. अब तो जेठालाल, भिड़े, माधवी भाभी, बबीता जी सहित सीरियल के किरदार लोगों की जिंदगी में बस गए हैं. सीरियल की लोकप्रियता देश के बाहर भी है. हाल ही में यूएस बेस्ड एक्टर काल पेन ने एक इंटरव्यू में बताया कि तारक मेहता शो का हिस्सा बनना चाहते हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करना चाहता है ये विदेशी एक्टर
हेरोल्ड एंड कुमार, द नेमसेक और डेजिग्नेटेड सर्वाइवर फेम एक्टर काल पेन ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा और दिल्ली क्राइम का हिस्सा बनना चाहते हैं. एक्टर ने कहा, मुझे कुल साल पहले असित मोदी के बारे में पता चला. मैं तारक मेहता के सेट पर भी गया हूं. मैं तो एकदम एक्साइटेड हो गया था. ये दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज में से एक है. ये हर किसी की पसंद नहीं हो सकती और ‘दिल्ली क्राइम’ से बहुत अलग है, लेकिन जब आप देखते हैं कि भारत से कितनी अलग-अलग तरह की आवाजें और कंटेंट आ रहा है तो लगता है, ‘ये कितना कमाल है.’ मैं दोनों शोज का हिस्सा बनना चाहता हूं. मैं तो ‘दिल्ली क्राइम’ के एपिसोड्स में भी काम करना पसंद करूंगा.”
नौवें महीने तक दिशा वकानी ने किया था शूट
हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम जेनिफर मिस्त्री ने दिशा वकानी को लेकर शॉकिंग खुलासा किया था. जेनिफर ने बताया था कि दिशा अपने नौवें महीने तक शो की शूटिंग कर रही थीं. उन्हें सीढ़ियां चढ़ने की इजाजत नहीं थी, इसलिए वे उन्हें सेट पर स्ट्रेचर पर ले जाते थे. उनकी डिलीवरी के बाद, उनके परिवार के साथ चीजें बदल गई होंगी. वह बहुत ही परिवार-उन्मुख व्यक्ति हैं. वह एक खूबसूरत आत्मा हैं.”
यह भी पढ़ें– Son of Sardaar 2 Shooting Locations: लंदन की गलियों से पंजाब की मिट्टी तक, जानें कहां-कहां शूट हुई अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’