EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मोहित सूरी ने ब्लॉकबस्टर फिल्म में विराट कोहली कनेक्शन पर तोड़ी चुप्पी, कहा- एक नाइट क्लब में…


Saiyaara: मोहित सूरी की लेटेस्ट रोमांटिक ड्रामा “सैयारा” एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का जबरदस्त रिस्पांस मिला. अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री को भी खूब सराहा गया. मूवी की कहानी हो या फिर चार्टबस्टर गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इसी बीच म्यूजिकल ड्रामा का एक खास पल को फैंस ने खूब पसंद किया, जिसमें कृष कपूर के रूप में अहान, अनीत उर्फ वाणी को क्रिकेट के मैदान पर ले गए. क्रीज पर, अहान ने महान क्रिकेटर विराट कोहली को श्रद्धांजलि दी. अब इस सीजन पर मोहित सूरी ने रिएक्ट किया.

सैयारा में विराट कोहली के कनेक्ट पर क्या बोले मोहित सूरी

सोनल कालरा संग इंटरव्यू में मोहित सूरी ने सैयारा में विराट कोहली के जिक्र के पीछे की कहानी का खुलासा किया. फिल्म निर्माता ने बताया, “मुझे याद है कि मैंने विराट कोहली को एक बार नाइट क्लब में देखा था, जब वह बिल्कुल नए थे. वह कुछ लोगों से कह रहे थे कि देखो, मैं सबसे बड़ा क्रिकेटर बनने वाला हूं. उनके करियर में कई उतार चढ़ाव थे, उन्होंने शानदार करियर भी देखा है, फिर गिरावट भी, लेकिन बाद में वापसी करते हैं और शतक लगाते हैं.”

विराट कोहली की तरह लीजेंड फिल्म बनाना चाहते थे मोहित सूरी

मोहित ने आगे बताया, “वह वाकई एक लीजेंड हैं और ऐसे लोग जरूर होंगे जो रन बनाते हैं और रिकॉर्ड तोड़ते हैं, लेकिन अगर आपको हमेशा याद रखा जाना है, तो आपको विराट जैसी जिंदगी जीनी होगी. यह सबसे बेहतरीन उदाहरण था. उन्होंने क्रिकेट को अपना सब कुछ दे दिया है. इसलिए मैं भी बस यही चाहता था कि म्यूजिक बनाया जाए, लेकिन सिर्फ हिट फिल्म बनाकर नहीं, बल्कि विराट की तरह कुछ वापस देकर… मैं विराट कोहली का फैन हूं.”

यह भी पढ़ें- Dhadak 2 का रिव्यू करते वक्त फूट फूटकर रोए ये फिल्म निर्माता, बोले- फिल्म को मिस न करें, क्योंकि…