EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मृणाल ठाकुर ने फिल्म के फेक निगेटिव रिव्यूज पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा दिल टूट जाता है


Son Of Sardaar 2: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 रिलीज हो चुकी है और फिल्म को अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा. फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अहान पांडे की सैयारा और तृप्ति डिमरी की धड़क 2 से हो रही. हालांकि धड़क 2 तो सन ऑफ सरदार 2 से काफी पीछे है. फिल्म को लेकर दर्शक और समीक्षक ने काफी ठंड़ा रिस्पांस दिया. इस बीच एक्ट्रेस के पास फिल्म के कुछ फेक रिव्यूज पहुंचे, जिसके बाद मृणाल ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी.

फेक निगेटिव रिव्यूज पर मृणाल ठाकुर का फूटा गुस्सा

दरअसल, दो अलग-अलग यूट्यूब चैनलों ने सन ऑफ सरदार 2 का रिव्यू अपलोड किया. इस वीडियो में एक ही इंसान दो अलग-अलग आउटफिट में फिल्म की आलोचना करता दिखा. जिसके बाद ऑलवेज बॉलीवुड ने वीडियो पोस्ट कर लिखा कि अगर आपको मूवी पसंद नहीं आई तो आपने इसे दो बार क्यों देखा. ऐसा लग रहा मानो आप जानबूझकर फिल्म के लिए नेगेटिविटी फैलाने के लिए ये रिकॉर्ड किया गया है. इसपर मृणाल ठाकुर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ओएमजी, प्लीज ऐसा मत करो दोस्तों. इससे मेरा दिल टूट जाता है.

मुकुल देव की ये है आखिरी फिल्म

सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन, जस्सी के रोल में, रोशनी वालिया, सबा के रोल में, रवि किशन राजा के रूप में, मृणाल ठाकुर राबिया के रूप में, चंकी पांडे दानिश के रूप में, दीपक डोबरियाल गुल के रूप में दिखे हैं. इसके अलावा मूवी में नीरू बाजवा, कुब्रा सैत, साहिल मेहता, अश्विनी कालसेकर, विंदू दारा सिंह, शरत सक्सेना भी हैं. फिल्म में दिवंगत मुकुल देव भी हैं. मुकुल की ये आखिरी फिल्म है.

सन ऑफ सरदार 2 की कमाई

  • Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 1- 7.25 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 2- 7.5 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 3- 0.11 करोड़

Son of Sardaar 2 Total Collection- 14.86 करोड़

यह भी पढ़ें Son of Sardaar 2 Shooting Locations: लंदन की गलियों से पंजाब की मिट्टी तक, जानें कहां-कहां शूट हुई अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’