Son of Sardaar 2 vs Dhadak 2 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर इन-दिनों दो बड़ी फिल्मों के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिल रहा है. पहली अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की सन ऑफ सरदार 2 है, वहीं दूसरी सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की धड़क 2 है. दोनों ही मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. आइये जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर किसने बाजी मारी और कौन पीछे रह गया.
सन ऑफ सरदार 2 वर्सेज धड़क 2
अजय देवगन की फिल्म एक फैमिली एंटरटेनर है. वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म सामाजिक रूप से प्रासंगिक प्रेम कहानी को दिखाती है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सन ऑफ सरदार 2 ने बाजी मार ली है. तीसरे दिन यानी रविवार की कमाई की बात करें तो सिंघम स्टार की कॉमेडी ड्रामा ने सुबह के शोज के बाद 0.18 करोड़ कमाए. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 14.93 करोड़ हो गया. वहीं रोमांटिक ड्रामा थोड़ी सुस्ती से आगे बढ़ रही है. इसने तीसरे दिन अभी तक 0.01 करोड़ कमाए. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 7.35 करोड़ हो गया.
सन ऑफ सरदार 2 के बारे में
विजय कुमार अरोड़ा की ओर से निर्देशित सन ऑफ सरदार 2 में दिवंगत मुकुल देव, अजय देवगन, रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना और साहिल मेहता जैसे दमदार कलाकार हैं. जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत, देवगन फिल्म्स और एसओएस 2 लिमिटेड की ओर से निर्मित, फिल्म का निर्माण अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने किया है.
यह भी पढ़ें- Dhadak 2 का रिव्यू करते वक्त फूट फूटकर रोए ये फिल्म निर्माता, बोले- फिल्म को मिस न करें, क्योंकि…