आर्यन की मौत के बाद अब कोठारी हाउस जाएगी अनु, शगुन उठाकर फेंक देगा ये शख्स, राही अनुपमा से कहेगी- आप मेरी मां नहीं
Anupama: सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बा और बाबूजी के कहने पर अनुपमा कोठारी हाउस जाने के लिए मान जाती है. वहां अनु को देखकर अनु आग बबूला हो जाएगी. दूसरी तरफ गौतम, अनु पर इल्जाम लगाएगी कि उसकी वजह से उसका घर टूटा है.