EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पवन सिंह का गाना ‘बदनाम कर दोगी’ बना सोशल मीडिया का फेवरेट, इंटरनेट पर मचा बवाल, आपने सुना क्या?


Pawan Singh Badnaam Kar Dogi Song: भोजपुरी सिनेमा में पावर स्टार के नाम से पॉपुलर पवन सिंह के गानों पर भर-भर व्यूज आते हैं. उनके गाने रिलीज के साथ ही ट्रेंडिग में आ जाते हैं. पवन सिंह का सॉन्ग्स का फैंस दिल थाम कर इंतजार करते हैं. उनके नये गाने तो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही है, लेकिन उनके पुराने गानों पर भी करोड़ों व्यूज है. इस बीच उनका एक गाना ‘बदनाम कर दोगी’ फिर से वायरल होने लगा है. सॉन्ग में उनके साथ स्नेहा गरुड और आकांक्षा शारदा हैं.

पवन सिंह का गाना ‘बदनाम कर दोगी’ क्या सुना आपने?

पवन सिंह का गाना ‘बदनाम कर दोगी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. सॉन्ग को पवन और प्रियंका सिंह ने गाया है और रैप रानी चटर्जी ने किया है. इसके डायरेक्टर सुमित भारद्वाज ने किया है और लिरिक्स श्याम देहाती और आजाद सिंह ने दिया है. म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. गाना अक्तूबर 27, 2019 को रिलीज किया गया था और अबतक इसपर 72 मिलियन व्यूज आ गए हैं.

यूजर्स बोले- भैया आज भी ये गाना मेरे प्लेलिस्ट में है

गाना ‘बदनाम कर दोगी’ पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, सुपर से डुपर सॉन्ग है ये. एक यूजर ने लिखा, ये गाना बहुत ही मजेदार है. एक यूजर ने लिखा, पवन भैया का हर गाना सुपरहिट है. एक यूजर ने लिखा, भैया आज भी ये गाना मेरे प्लेलिस्ट में है. एक यूजर ने लिखा, अभी तक मैं ये गाना सुनता हूं पवन भैया. कई यूजर्स ने इसपर हार्ट वाला इमोजी भी बनाया. एक यूजर ने लिखा, पावर स्टार का दम है ये. एक यूजर ने लिखा, ये गाना 10 मिलियन पार कर जाएगा. एक यूजर ने लिखा, पवन सिंह का जादू अब हर तरफ चलता है.

यह भी पढ़ें- Bhojpuri Sawan Special: सावन में धूम मचा रहा खेसारी लाल का ये गाना, ‘गेरुआ कलर’ साड़ी के लिए नाराज हुई पत्नी